Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Meerut DM List: कौन बने थे मेरठ के पहले जिलाधिकारी? आजादी तुरंत बाद संभाला था पूरा जिला

    Updated: Thu, 14 Aug 2025 06:09 PM (IST)

    आजादी के बाद आईएएस जय कीरत सिंह मेरठ के पहले कलेक्टर बने और 22 महीने तक जिम्मेदारी संभाली। अब तक 61 डीएम तैनात हुए हैं। 1818 में अंग्रेजों ने मेरठ को जिला बनाया। उस समय मेरठ जनपद में गाजियाबाद बागपत हापुड़ और गौतमबुद्धनगर भी शामिल थे। दीपक मीणा का कार्यकाल सबसे लंबा रहा।

    Hero Image
    आजाद भारत में मेरठ के पहले कलक्टर बने थे जय कीरत सिंह

    जागरण संवाददाता, मेरठ। भारत को जैसे ही आजादी मिली मेरठ जनपद के पहले कलक्टर के रूप में आइएएस अधिकारी जय कीरत सिंह को तैनात किया गया। आजादी के तुरंत बाद किसी भी जनपद की जिम्मेदारी संभालना आसान नहीं था लेकिन उन्होंने 15 अगस्त 1947 से 30 जून 1949 तक 22 महीने 15 दिन यहां सफलतापूर्वक कार्य किया। तब से लेकर आज तक जनपद में कुल 61 डीएम की तैनाती हो चुकी है। वर्तमान में डा. वी के सिंह जनपद के 61वे डीएम हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    1818 में अंग्रेजों ने बनाया था जिला मेरठ

    मराठा राजा दौलत राव सिंधिया ने 1803 में इस क्षेत्र को ईस्ट इंडिया कंपनी को सौंप दिया था। अंग्रेजों ने वर्ष 1806 में मेरठ छावनी की स्थापना की। इसके बाद वर्ष 1818 में मेरठ को जिला घोषित कर दिया।

    नोएडा, हापुड़ और बागपत तक थी जिले की सीमाएं

    आजादी के समय मेरठ जनपद की सीमाएं गाजियाबाद, बागपत, हापुड़ और गौतमबुद्धनगर तक फैलीं हुईं थीं। इन सभी जनपदों की वर्तमान तहसीलें उस समय मेरठ जनपद का हिस्सा हुआ करती थीं।

    कम कार्यकाल वाले कुछ कलक्टर

    1. जे सी पंत -- -- -- 16 जून 1973 से 27 दिसंबर 1973

    2. डी एन ढार -- -- - 28 दिसंबर 1973 से 01 जून 1974

    3. टी जार्ज जोसेफ -- -- -- 04 जुलाई 1987 से 27 नवंबर 1987

    4. पीवी जगनमोहन -- -- -- -11 मई 2002 से 22 अगस्त 2002

    5. राजेश कुमार सिंह -- -- -19 जून 2004 से 03 अक्टूबर 2004

    6. अमित कुमार घोष -- -- -11 जून 2009 से 23 सितंबर 2009

    7. सुभाष चंद शर्मा -- -- -- 28 फरवरी 2011 से 27 अप्रैल 2011

    8. जगत राज -- -- -- -- - 22 जुलाई 2016 से 14 सितंबर 2016

    इनका रहा लंबा कार्यकाल

    1. दीपक मीणा -- -- -- -- 15 अप्रैल 2022 से 18 जनवरी 2025