Coronavirus Death: कोरोना से संक्रमित बिजनौर के व्यक्ति की ऋषिकेश एम्स में उपचार के दौरान मौत
Coronavirus Death in Bijnaur कोरोना से जूझ रहे एक व्यक्ति की एम्स ऋषिकेश में उपचार के दौरान मौत हो गई। देर शाम शव बिजनौर पहुंचा और कोविड गाइड लाइन का पालन करते हुए अंतिम संस्कार किया गया।

बिजनौर, जेएनएन। कोरोना वायरस अभी भी कहर बनकर टूट रहा है। कोरोना से जूझ रहे एक व्यक्ति की एम्स ऋषिकेश में उपचार के दौरान मौत हो गई। देर शाम शव बिजनौर पहुंचा और कोविड गाइड लाइन का पालन करते हुए अंतिम संस्कार किया गया।
क्षेत्र के ग्राम जैतरा निवासी 52 वर्षीय कमलजीत सिंह को बीती पांच मई को स्वास्थ खराब होने पर निजी चिकित्सक के यहां भर्ती कराया गया था। हालत बिगड़ने पर उसे जिला अस्पताल ले गए। जिला अस्पताल से मरीज को फंगस होने की संभावना व्यक्त करते हुए जांच कराने की सलाह दी गई। स्वजन मरीज को एम्स ऋषिकेश ले गए। मंगलवार रात मरीज कमलजीत सिंह की मृत्यु हो गई। कोविड गाइड लाइन के मुताबिक शव को घर न ले जाकर श्मशान घाट ले जाकर अंतिम संस्कार कर दिया गया।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।