UP News: थाने में विरोधी पक्ष ने ललकारा तो पुलिस से हाथ छुड़ाकर फरार हो गया गैंगस्टर, 30 से अधिक दर्ज हैं मुकदमे
सोतीगंज में शुक्रवार को दो पक्षों में हुई मारपीट में घायल गैंगस्टर का मेडिकल कराने के बाद जब सदर बाजार थाना पुलिस उसे लेकर थाने पहुंची तो विरोधी पक्ष उस पर हमलावर हो गया। उनकी ललकार पर गैंगस्टर पुलिस से हाथ छुड़ाकर फरार हो गया। पुलिस ने गैंगस्टर को पकड़ने को सर्च अभियान भी चलाया लेकिन वह हाथ नहीं आया। देहली गेट पुलिस ने उसके घर पर दबिश दी।
जागरण संवाददाता, मेरठ। सोतीगंज में शुक्रवार को दो पक्षों में हुई मारपीट में घायल गैंगस्टर का मेडिकल कराने के बाद जब सदर बाजार थाना पुलिस उसे लेकर थाने पहुंची तो विरोधी पक्ष उस पर हमलावर हो गया। उनकी ललकार पर गैंगस्टर पुलिस से हाथ छुड़ाकर फरार हो गया।
पुलिस ने गैंगस्टर को पकड़ने को सर्च अभियान भी चलाया, लेकिन वह हाथ नहीं आया। देहली गेट पुलिस ने उसके घर पर दबिश दी, वह वहां भी नहीं मिला। हालांकि पुलिस इस पूरे घटनाक्रम पर पर्दा डालने का प्रयास कर रही है।
एसपी सिटी आयुष विक्रम सिंह ने कहा, मामले की जांच की जा रही है। दोषी के खिलाफ कार्रवाई होगी। जली कोठी निवासी सुहेल उर्फ शीला व राहुल काला अंतरराज्यीय वाहन चोर हैं। सुहेल पर वाहन चोरी व जानलेवा हमले के 30 से अधिक मुकदमे दर्ज हैं। वह गैंगस्टर भी है।
वहीं, सोतीगंज निवासी कामरान उर्फ जुबैर भी गद्दू गिरोह का वाहन चोर बताया गया है। दोनों पक्षों के बीच विवाद चल रहा है। शुक्रवार रात सुहेल उर्फ शीला व राहुल काला सोतीगंज में म्यूजिक सिस्टम की तेज आवाज में डांस कर रहे थे।
जुबैर ने इसका विरोध किया। इसी बात पर उनमें मारपीट हो गई। मारपीट में सुहेल घायल हो गया था। दूसरी ओर, जुबैर ने सुहेल व राहुल के खिलाफ सदर बाजार थाने में तहरीर दे दी।
शनिवार को सुहेल को इसका पता चला तो वह भी घायल अवस्था में थाने शिकायत देने पहुंच गया। पुलिस सुहेल का जिला अस्पताल से मेडिकल कराने के बाद वापस थाने पहुंची। थाने पर जुबैर अपने गुट के लोगों के साथ खड़ा था।
जुबैर ने सुहेल को धमकी देनी शुरू कर दी। इस पर सुहेल सहम गया। वह पुलिस से हाथ छुड़ाकर फरार हो गया। पुलिस हिरासत से गैंगस्टर के भागने की सूचना अधिकारियों को मिली तो एसपी सिटी ने थाना पुलिस को आड़े हाथ लिया और आरोपित को पकड़ने का आदेश दिया। लेकिन काफी प्रयास के बाद भी गैंगस्टर सुहेल पुलिस के हाथ नहीं लगा।
एसपी सिटी व कार्यवाहक थाना प्रभारी के सुर अलग-अलग एसपी सिटी आयुष विक्रम का इस संबंध में कहना है कि जुबैर उर्फ कामरान व सुहेल उर्फ शीला के बीच बाइक की चाबी निकालने को लेकर मारपीट हो हुई थी।
पुलिस दोनों पक्षों को हिरासत में लेकर मेडिकल कराने के बाद थाने लेकर जा रही थी। रास्ते से जुबैर पुलिस का हाथ छुड़ाकर फरार हो गया है। जुबैर से फोन पर बात हो गई है, वह कल थाने में आएगा।
वहीं, कार्यवाहक थाना प्रभारी राजकुमार का कहना है कि मारपीट में सुहेल घायल हुआ है। मेडिकल जांच के बाद जब पुलिस उसे लेकर थाने पहुंची तो गेट पर ही दूसरी पार्टी ने उसे गिरफ्तार करने के लिए शोर मचा दिया, जिसके बाद वह हाथ छुड़ाकर भाग गया है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।