खतरनाक साबित हो सकता है बगैर सत्यापन घरेलू सहायक रखना, पढ़िए क्या हैं नियम और कैसे करें आनलाइन आवेदन
Servant Verification News कहीं आपके लिए भी खतरनाक साबित न हो जाए घरेलू सहायक क्या है नियम कैसे कराना होगा सत्यापन सभी चीजों को जानिए। कारण नेपाल या अन्य राज्य के नौकर घरों में दे रहे चोरी की वारदात को अंजाम।

मेरठ, जागरण संवाददाता। Nepali Servant News मेरठ में भल्ला स्पोर्टस के स्वामी राकेश चंद भल्ला और सहारनपुर की बालीबुड अभिनेत्री कायनात अरोड़ा के घर घरेलू सहायक ने चोरी की वारदात को अंजाम दिया। दोनों घटनाओं में घरेलू सहायक बिना सत्यापन के रखे गए थे, जबकि प्रत्येक थाने में घरेलू सहायक और किराएदार के सत्यापन के लिए रजिस्टर बनाए गए। उसके बाद भी घरेलू सहायक और किराएदारों का सत्यपान नहीं कराया जाता है। शहर की बात करें तो घर-घर में किराएदार और घरेलू सहायक रखे गए है। सिर्फ 63 किराएदार और नौ घरेलू सहायकों का सत्यापान किया गया है। इनमें 12 आवेदन आनलाइन सत्यापन के आ चुके है। इसीलिए घर पर घरेलू सहायक रखने से पहले कुछ नियमों को जानना जरूरी है।
घरेलू सहायक और किराएदार रखने का नियम है
मकान स्वामी घरेलू सहायक या किराएदार रखने से पहले संबंधित थाने में पहुंचकर जानकारी देगा। उसके बाद एरिया का दारोगा और बीट कांस्टेबल घरेलू सहायक का सत्यापन करेंगे। सत्यापन में किराएदार या घरेलू सहायक को अपने सरपंच या पार्षद से चरित्र प्रमाण पत्र बनवाकर देना होगा। राशन कार्ड, आधार कार्ड, वोटर कार्ड, पोस्ट आर्डर और पासपोर्ट साइज फोटो देने होंगे। यदि घरेलू सहायक या किराएदार किसी अन्य जनपद या राज्य या नेपाल से है, तो उनके संबंधित थाने से रिपोर्ट भेजकर सत्यापन कराया जाएगा। उसके लिए पुलिस को पांच दिन का समय लगता है। नेपाल से आने वाले नौकर के बारे में विस्तृत जानकारी भी देनी होती है। उसमें एक शपथ पत्र भी लगाया जाता है।
पांच से 15 दिन में हो पूरी करनी होगी जांच
नौकरों व किराएदारों का फार्म भरने के बाद जल्द ही पुलिस सत्यापन हो जाएगा। अगर किराएदार या घरेलू सहायक जिले के रहने वाले हैं तो पांच दिन में संबंधित थाना पुलिस को सत्यापन करना अनिवार्य है। जिले से बाहर के हैं तो 15 दिन और राज्य से बाहर के हैं तो 20 दिन लगेंगे। नेपाल का है तो अतिरिक्त समय लग सकता है। लोगों को किराएदार एवं नौकरों का सत्यापन के लिए अब थाने जाने की जरूरत नहीं है। मोबाइल एप व वेबसाइट पर सत्यापन किया जा रहा है। अब सभी लोगों को सत्यापन करवाना चाहिए।
ऐसे करें आनलाइन सत्यापन
- सबसे पहले आपको उत्तर प्रदेश पुलिस की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
- यहां आपको होम पेज दिखाई देगा।
- यहां आपको Citizen Services के अंतर्गत “Tenant / PG Verification” के विकल्प पर क्लिक करना होगा।
- क्लिक करते ही आपके सामने एक पेज और खुल जायेगा।
- अब इस फार्म को अपलोड करने के बाद भरकर दोबारा से अपलोड करना होगा।
इनका कहना है
अपराधिक गतिविधयों को रोकने के लिए किराएदार और घरेलू सहायक रखने से पहले पुलिस से सत्यापन जरूर कराए। बिना सत्यापन कराए नौकर और किराएदार रखने वाले मकान स्वामी के खिलाफ आइपीसी की धाराओं में कार्रवाई की जाएगी। साथ ही थाना प्रभारियों को भी पुलिस सत्यापन समय से करने के आदेश दिए गए है। - -
- प्रभाकर चौधरी, एसएसपी, मेरठ
नेपाली नौकर कर चुके है ये वारदात
- 01 मई की रात सम्राट पैलेस कालोनी में रहने वाले भल्ला स्पोर्टस के मालिक राकेश भल्ला उनकी पत्नी को नशीला खाना खिलाकर नौकर प्रकाश दस लाख से अधिक की चोरी कर ले गया।
- 18 मार्च 2021 में सहारनपुर की रहने वाली बालीवुड अभिनेत्री कायनात अरोड़ा के ताऊ एवं आइआइए के पूर्व चेयरमैन उद्यमी और वरिष्ठ भाजपा नेता केएल अरोड़ा के घर से नौकर दिनेश ने 40 लाख की चोरी की वारदात को अंजाम दिया। मुठभेड़ के बाद नेपाली गैंग को गोली लग गइ्र थी।
- 22 जुलाई 2019 को टीपीनगर के ऋषिनगर में ठेकेदार अनिल मित्तल के बेटे को नेपाली नौकरों ने बंधक बना लिया था। पुलिस ने मुठभेड़ में नौकरों को गोली लगने के बाद गिरफ्तार किया था।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।