UP Pension Scheme: यूपी वृद्धावस्था पेंशन के लिए ऐसे करना होगा आवेदन, पढ़िए किन्हें मिलेगा योजना का लाभ
UP Vridha Pension Scheme 2022 Latest Updates उत्तर प्रदेश में वृद्धावस्था पेंशन योजना का इस वक्त बड़ी संख्या में लोग रहे हैं। इसके लिए आनलाइन आवेदन भी किया जा सकता है। सरकार की ये योजना 2017 से प्रदेश में लागू है।

मेरठ, आनलाइन डेस्क। उत्तर प्रदेश में वृद्धावस्था पेंशन योजना वर्ष 2017 से लागू है और बड़ी संख्या में लोग इसका लाभ भी उठा रहे हैं। लेकिन कई बार सही तरीके से आवेदन नहीं करने के कारण इस योजना का लाभ उठाने से कई लोग वंचित भी रह जाते है। जबकि आनलाइन आवेदन करके भी योगी सरकार की इस योजना का लाभ उठाया जा सकता है। इस योजना के तहत हर माह सरकार की ओर से 500 रुपये बतौर पेंशन मिलते हैं।
गरीब बुजुर्ग उठा सकते हैं इसका लाभ
यह योजना यूपी सरकार की एक ऐसी योजना है, जिसके माध्यम से 60 वर्ष या उससे अधिक आयु वर्ग के गरीब बुजुर्गों को आर्थिक मदद मिलती है। पूरे प्रदेश में बड़ी संख्या में गरीब बुजुर्ग इस योजना का लाभ उठा रहे हैं। सूबे में जिन वृद्ध नागरिकों को किसी भी पेंशन का लाभ नहीं मिल रहा है वे यूपी वृद्धावस्था पेंशन योजना UP Vridha Pension Scheme का लाभ ले सकते हैं।
बस कुछ मानकों को करना होता है पूरा
इस लाभ को उठाने की एक सतत प्रक्रिया है। कुछ मानकों को पूरा करने के बाद बुजुर्ग योजना के लाभ के लिए योग्य हो जाते हैं। यहां पर आपको यह भी बता दें कि साल 2017 में योगी आदित्यनाथ सरकार बनने से पहले 36 लाख बुजुर्गों को ही यह पेंशन दी जाती थी। सरकार ने धीरे-धीरे इस महत्वपूर्ण योजना का दायरा बढ़ा दिया और मार्च 2021 मार्च में सर्वाधिक 51.21 लाख बुजुर्गों को पेंशन दी गई थी और बाद में बढ़कर यह संख्या करीब 56 लाख तक हो गई। आइए इस योजना के बारे और कुछ भी जानते हैं।
किन लोगों को मिल सकता है इस योजना का लाभ
- इस योजना की पात्रता के लिए कुछ नियमों को जानना जरूरी है
- ऐसे आवेदक जिनकी आयु 60 वर्ष या उससे अधिक हो
- उम्मीदवार बीपीएल कार्ड धारक होना अनिवार्य है
- योजना के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवार गरीबी रेखा से नीचे आते हों
- वार्षिक इनकम शहरी क्षेत्र में 56460 (वार्षिक) और ग्रामीण क्षेत्र में 46080 (वार्षिक) हो
- यदि कोई वृद्धजन नागरिक सरकारी सेवा में सेवारत रहा है तो वह अपात्र है
----
UP SSPY योजना के लिए आप इस प्रकार आनलाइन आवेदन करें
- http://sspy-up.gov.in वेब पोर्टल पर जाकर आवेदन करना है
- लाभार्थियों का सत्यापन हर वर्ष मई और जून माह में कराया जाता है
- सत्यापन के बाद मृत एवं अपात्र पेंशनरों को सूची से हटा दिया जाता है
- सरकार द्वारा हर साल पेंशनर सूची को भी आनलाइन अपलोड किया जाता है
----
आपको आवेदन करने के लिए इन दस्तावेजों की आवश्यकता होगी
- पासपोर्ट साइज फोटो (20 केबी से ज्यादा का साइज न हो)
- पीडीएफ स्वरूप में फोटो 500 केबी के साइज से ज्यादा न हो
- आधार कार्ड जोकि मोबाइल फोन के साथ लिंक हो
- मूल निवास प्रमाण पत्र
- पहचान पत्र
- बैंक खाते का विवरण
- आपका मोबाइल नंबर
- विकलांगता प्रमाण पत्र (यदि लागू हो)
- पैन कार्ड
- राशन कार्ड
- आयु प्रमाण पत्र
----
- आइए जानते हैं SSPY पेंशन योजना के लाभ के बारे में
- UP Vridha Pension Scheme के माध्यम से मिलने वाली धनराशि सीधे पात्रों के बैंक खाते में दी जाएगी।
- पेंशन राशि लाभार्थियों को प्रत्येक महीने प्रदान की जाएगी।
- इस महत्वपूर्ण योजना के लिए उम्मीदवार फ्री में आवेदन कर सकते हैं।
- प्रदेश के इच्छुक सभी वृद्ध नागरिक जो किसी अन्य पेंशन का लाभ नहीं ले रहें हैं वे योजना के लिए एप्लाई कर सकते हैं।
- पात्र आवेदक आनलाइन आवेदन के माध्यम से इस योजना का लाभ उठा सकते हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।