Ration Card: फिर हो गई गड़बड़ी! राशन कार्ड को लेकर ऐसा क्या हुआ कि भड़क गए लोग, आपूर्ति निरीक्षक का किया घेराव
रोहटा के करनावल में राशन कार्ड धारकों ने राशन डीलर की दुकान पर जमकर हंगामा किया, क्योंकि उनके राशन कार्ड से यूनिट काट दी गई थीं। उन्होंने आपूर्ति निरीक्षक को घेर लिया और अपनी समस्या के समाधान की मांग की। घंटों बाद, आपूर्ति निरीक्षक ने राशन कार्ड में यूनिट सही कराने का आश्वासन देकर लोगों को शांत किया। निरीक्षक ने बताया कि केवाईसी न होने के कारण यूनिट कम हो जाती हैं।

संवाद सूत्र, रोहटा। करनावल नगर पंचायत में राशन डीलर की दुकान पर मंगलवार को उपभोक्ताओं ने राशन कार्ड में यूनिट कटने का आरोप लगाकर जमकर हंगामा किया। वहां पहुंचे आपूर्ति निरीक्षक का ग्रामीणों ने घेराव किया। घंटों बाद आपूर्ति निरीक्षक ने राशन कार्ड में यूनिट सही कराने का आश्वासन देकर लोगों को शांत किया।
मंगलवार को अनुज बजरंगी तथा उत्तम डागर के नेतृत्व में दो दर्जन से अधिक राशन कार्ड धारक विपिन की की दुकान पर पहुंचे। जहां उन्होंने हंगामा कर दिया। बताया कि कस्बे में दो राशन डीलर की दुकान है। आरोप लगाया कि प्रत्येक राशन कार्ड में बिना वजह के परिवार के सदस्यों की यूनिट कम कर दी गई है।
जिसको सही कराने के लिए वह कई बार आपूर्ति निरीक्षक कार्यालय के भी चक्कर काट चुके हैं। मौके पर पहुंचे आपूर्ति निरीक्षक ने आक्रोशित लोगों को समझाने का प्रयास किया। लेकिन वह अपनी मांगों को मौके पर ही निस्तारण कराने की मांग की। लोकेश, उदयवीर कश्यप, कुंवरपाल, पाटिल सभासद, अभिषेक, बिल्लू नंदासाई, महेश, गौरव दहिया, अमरपाल व महिपाल आदि रहे।
आपूर्ति निरीक्षक सरधना दिनेश चंद्रा ने कहा कि राशन कार्ड में केवाईसी समय पर नहीं कराने से कार्ड में यूनिट कम हो जाती हैं। जिसके लिए ग्राहकों को अपने राशन कार्ड में परिवार के सदस्यों की केवाईसी कराना जरूरी है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।