Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जरा संभलकर! मेरठ की इस फेमस जगह की फटी पाइपलाइन, सड़क पर गंदे पानी के गहरे गड्ढे में फंस रहे वाहन

    Updated: Tue, 12 Aug 2025 01:26 PM (IST)

    मेरठ के बेगमपुल में पाइपलाइन फटने से सड़क पर जलभराव हो गया जिससे व्यापारियों में आक्रोश है। शिकायत के बाद भी नगर निगम की टीम नहीं पहुंची। जलापूर्ति बाधित होने से लोगों को परेशानी हो रही है। वहीं नगर निगम ने शहर में सफाई व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए सत्यापन अभियान शुरू किया है। इसके लिए अधिकारियों को जिम्मेदारी सौंपी गई है।

    Hero Image
    बेगम ब्रिज रोड पर फटी पाइप लाइन सड़क पर बहता पानी ---जागरण

    जागरण संवाददाता, मेरठ। बेगमपुल पर नगर निगम की जलापूर्ति की पाइपलाइन फटने से सड़क पर जलभराव हो रहा है। सड़क में पहले से मौजूद गहरे गड्ढों में पानी भरने से इनमें वाहन फंस रहे हैं। व्यापारियों ने नगर निगम के अधिकारियों से इसकी शिकायत की, लेकिन इसके बाद भी टीम मौके पर नहीं पहुंची।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बेगमपुल व्यापार संघ के पूर्व अध्यक्ष पुनीत शर्मा ने बताया कि बेगमपुल के पास सात अगस्त को पाइपलाइन फटी थी, तभी से जलभराव हो रहा है। सड़क पर पहले से ही गहरे गड्ढे हैं। सोमवार देर रात पाइपलाइन दूसरी जगह से भी फट गई, जिसके चलते पेयजल सड़क पर बह रहा है।

    कई बार निगम अधिकारियों को इस बाबत सूचना दी गई, लेकिन कोई मौके पर नहीं पहुंचा। अब हालात ये हैं कि बेगमपुल, बेगमब्रिज, पीएल शर्मा रोड के दुकानदारों की पानी आपूर्ति बाधित हो गई है।

    पीएल शर्मा व बेगमबाग कालोनी की आपूर्ति भी प्रभावित है। इस संबंध में महापौर हरिकांत अहलूवालिया का कहना है कि मंगलवार सुबह टीम भेजी जाएगी। यदि नगर निगम की पाइपलाइन में समस्या होगी तो तत्काल निस्तारण कराया जाएगा।

    नगर निगम ने शुरू किया सफाई का सत्यापन अभियान

    नगर निगम मेरठ ने शहर की स्वच्छता व्यवस्था को मजबूत करने के लिए सफाई कार्य का सत्यापन और निगरानी अभियान शुरू किया है। सोमवार को नगर आयुक्त ने आदेश जारी कर सभी संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिया कि वे मंगलवार से रोजाना सुबह 7 से 9 बजे तक अपने-अपने आवंटित वार्डों में मौजूद रहकर सफाई कार्य की निगरानी करें। अभियान 19 अगस्त तक चलेगा।

    अभियान के तहत प्रत्येक अधिकारी को दो वार्डों की जिम्मेदारी सौंपी गई है। वे यह सुनिश्चित करेंगे कि सभी स्थानों से कूड़ा पूरी तरह हटा दिया गया हो और प्रमुख चौराहों पर चूना आदि डाला गया हो। इसके साथ ही, सभी डिपो प्रभारियों को वार्डों में नियमित फागिंग कराने और इसकी जानकारी संबंधित पार्षदों को देने के निर्देश भी दिए गए हैं।

    नगर निगम की ओर से बताया गया है कि यदि किसी वार्ड में कूड़ा न उठने या सफाई से जुड़ी समस्या हो तो नागरिक सीधे संबंधित अधिकारी या कंट्रोल रूम से संपर्क कर सकते हैं। निगम ने सूरजकुंड, दिल्ली रोड और कंकरखेड़ा वाहन डिपो क्षेत्रों के अधिकारियों के मोबाइल नंबर भी जारी किए हैं, ताकि शिकायतों पर तुरंत कार्रवाई हो सके।

    ये हैं कंट्रोल रूम नंबर

    18001803090, 8395881826, 8791843355