Voter List: मेरठ सहित कई जिलों में मतदाताओं ने देखी वोटर लिस्ट, दूर कराई खामियां, नए फार्म भी भरे
Voter List रविवार को मेरठ और आसपास के जिलों में मतदातों ने विद्यालयों में जाकर वोटर लिस्ट चेक की और खामियों को भी दूर कराया। इस दौरान नए वोटर कार्ड के लिए भी आवेदन किए गए। इस बीएलओ ने जानकारी दी कि किन दस्तावेजों की जरूरत पड़ेगी।

मेरठ, जेएनएन। मेरठ और आसपास के जिलों में रविवार को मतदाताओं ने अपने वोटर कार्ड की खामियों को दूर कराया। इस दौरान सहारनपुर, बागपत, मुजफ्फरनगर और बुलंदशहर आदि जिलों में बड़ी संख्या लोग बूथों पर गए और वोट में खामियों का दूर करने के लिए आवेदन किया। सहारनपुर के रामपुर मनिहारान में भारत निर्वाचन आयोग के आदेश पर विधानसभा के पोलिंग बूथों पर फोटो मतदाता सूची का प्रकाशन किया गया, जिसमें मतदाताओं ने मतदाता सूची में अपने वोट देखे और खामियां मिलने पर सुधार की कार्यवाही पूरी की।

बूथों पर बीएलओ रहे मौजूद
रविवार को निर्वाचन आयोग के आदेश पर विधानसभा के सभी पोलिंग बूथों पर फोटो मतदाता सूची का प्रकाशन किया गया, सभी मतदान केंद्रों पर बीएलओ मौजूद रहे, मतदाता सूची प्रकाशन में मतदाताओं ने देखा कि उनके नाम मतदाता सूची में है तथा उनके व परिवार के सदस्यों में कोई गलती तो नहीं है। गलती होने पर सुधारने के लिए फार्म भरे गए तथा नए वोटर कार्ड के लिए नए फॉर्म भरें गए।

यह अपील की गई
सहारनपुर में जिला संयोजक राष्ट्रीय महासंपर्क अभियान भाजपा सहारनपुर के प्रमोद कोशिक ने बताया कि 13,21 और 27 नवंबर को भी प्रत्येक मतदान केंद्र पर वोट बनाने का कार्य किया जाएगा। वोटर कार्ड बनवाने के लिए दो रंगीन पासपोर्ट साइज फोटो ,राशन कार्ड की फ़ोटो कॉपी या आधार कार्ड की फ़ोटो कॉपी या फिर जन्मतिथि प्रमाण-पत्र की फ़ोटो कॉपी होनी चाहिए तथा वोट बनवाने वाले मतदाता की उम्र 18 वर्ष की चाहिए। प्रमोद कौशिक ने सभी से अपील की है वोटर लिस्ट में अपना नाम जरूर देखे। इस भरोसे में न रहें कि पिछले लोकसभा या विधानसभा चुनाव में हमने वोट डाला था, तो हमारा नाम लिस्ट में तो जरूर होगा। ऐसा नहीं है, जो नई लिस्ट आई है, उसमें बहुत लोगों के नाम नहीं हैं। यदि मतदाता का लिस्ट मे नाम नहीं है, तो 6 नम्बर फार्म भर कर अपना नाम जरूर शामिल करा लें क्योंकि मतदान मतदाता का अधिकार है।

बूथों पर बैठकर सूची में जोड़े गए मतदाता
वहीं मुजफ्फरनगर के खतौली में विधानसभा चुनाव को देखते हुए रविवार को बीएलओ ने बूथ पर बैठकर मतदाताओं को निर्वाचन सूची में जोड़ा है। यमुना विहार में बने बूथ पर बैठकर बीएलओ ने पूर्व सभासद अनुज सहरावत के साथ मिलकर सूची में नए मतदाताओं के नाम शामिल किए। तहसील क्षेत्र के करीब 100 से अधिक बूथों पर नए मतदाता जोड़ने, नाम परिवर्तन की कार्रवाई की गई। इस बीच बुलंदशहर में भी मुस्लिम डिग्री कॉलेज में विधानसभा निर्वाचन नामावली के संक्षिप्त पुनरीक्षण के तहत विशेष अभियान में मतदाताओं ने नए वोट बनवाए। यह अभियान अभी जारी रहेगा।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।