Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बिजनौर: स्पा सेंटर मामले में जेल गए ग्राम पंचायत अधिकारी निलंबित

    By Parveen VashishtaEdited By:
    Updated: Sat, 07 May 2022 08:20 PM (IST)

    गत गुरुवार को बिजनौर के पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों की टीम ने नजीबाबाद नगर में रेलवे रोड पर स्थित यूनिक एक्युप्रेशर स्पा एंड सैलून पर छापेमारी की थी। जांच में सामने आया कि इस मामले में गिरफ्तार मोहित निवासी सिकरेडा ग्राम पंचायत अधिकारी है।

    Hero Image
    स्पा सेंटर मामले में जेल गए ग्राम पंचायत अधिकारी निलंबित

    बिजनौर, जागरण संवाददाता। स्पा सेंटर में पकड़े गए आरोपितों में एक ग्राम पंचायत अधिकारी निकला है। डीपीआरओ ने जांच रिपोर्ट मंगाकर ग्राम पंचायत अधिकारी को निलंबित कर दिया है। 

    यह है मामला 

    बीते गुरुवार को पुलिस प्रशासनिक अधिकारियों की टीम ने नजीबाबाद में रेलवे रोड पर स्थित यूनिक एक्युप्रेशर स्पा एंड सैलून पर छापेमारी की थी। सेंटर पर युवक-युवतियां आपत्तिजनक हालत में मिले थे। दारोगा सतेंद्र पूनिया की ओर से रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी। मामले में नजीबाबाद के मोहल्ला मुनीरगंज निवासी आदिल, मोहम्मद इसाक, पालोमल कालोनी निवासी मोहम्मद हारिस, जीवनसराय निवासी मोहम्मद गुलशान, मंडावली थाना क्षेत्र के गांव नारायणपुर रतन निवासी मासाहिद, फैसल, कोतवाली देहात थाना क्षेत्र के इलाहीपुर निवासी पवन कुमार, गांव सिकरेडा निवासी मोहित, जनपद शामली के थाना आदर्श मंडी के कलंदरशाह निवासी मोहित और पांच युवतियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    किरतपुर ब्लाक में तैनात है आरोपित ग्राम पंचायत अधिकारी

    जांच में सामने आया है कि मोहित निवासी सिकरेडा ग्राम पंचायत अधिकारी है। वह किरतपुर ब्लाक में तैनात है। मामला संज्ञान में आने पर डीपीआरओ ने मोहित के संबंध में ब्लाक स्तरीय अधिकारियों से रिपोर्ट मांगी। डीपीआरओ सतीश कुमार ने बताया कि किरतपुर ब्लाक में तैनात ग्राम पंचायत अधिकारी मोहित को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है। वहीं, एक आरोपित पवन ठेकेदार है।

    जिले में चल रहे कई स्पा सेंटर

    जिला मुख्यालय और कस्बों में कई स्पा सेंटर चल रहे हैं। इनमें कुछ पर अनैतिक कार्य की आशंका जताई जा रही है। अभी तक इनकी जांच नहीं हो सकी है। चर्चा है कि मसाज की आड़ में अतिरिक्त सुविधा का खेल भी चलता है। छापेमारी की गई तो पूरा खेल सामने आ सकता है। एसपी सिटी डा. प्रवीन रंजन सिंह ने बताया कि जिले में चल रहे स्पा सेंटरों की गंभीरता से जांच की जाएगी।