मेरठ में सिपाही का रुपये लेते हुए वीडियो वायरल, जानिए फिर क्या हुआ
मेरठ के लिसाड़ी गेट थाना क्षेत्र की समर गार्डन कालोनी निवासी व्यक्ति ने बताया कि कुछ दिनों पहले उनके बेटे का पड़ोसी से झगड़ा हुआ था। पुलिसकर्मी उसे पकड़कर ले गए थे। थाने से छोड़ने के एवज में उससे रुपये वसूल किए थे लेकिन बाद में जेल भेज दिया था।

मेरठ, जागरण संवाददाता। लिसाड़ी गेट थाना क्षेत्र की एक वीडियो वायरल हुई है, जिसमें सिपाही रुपये लेते हुए कैद हो गया है। शिकायत के बाद कप्तान ने सीओ को जांच सौंप दी है। आरोपित सिपाही को थाने से अटैच कर दिया है।
यह है मामला
लिसाड़ी गेट थाना क्षेत्र की समर गार्डन कालोनी निवासी व्यक्ति ने बताया कि कुछ दिनों पहले उनके बेटे का पड़ोसी से झगड़ा हुआ था। पुलिसकर्मी उसे पकड़कर ले गए थे। थाने से ही छोडऩे के एवज में उससे रुपये वसूल किए थे, लेकिन बाद में जेल भेज दिया था। अब वह जमानत पर छूटकर आया है। फिर से पुलिसकर्मी उसे परेशान कर रहे हैं। आठ दिन पहले चौकी पर तैनात सिपाही ललित आया और बेटे को पकड़कर ले जाने लगा। उन्होंने छोडऩे की बात की तो 20 हजार रुपये की मांग की। उन्होंने शाम से पहले तक रुपये देने के लिए कहा। जब सिपाही रुपये लेने आया तो उसकी वीडियो बना ली। इसके बाद पीडि़त ने मुख्यमंत्री से लेकर कप्तान तक से शिकायत की। जांच सीओ अरविंद चौरसिया को सौंपी गई। सीओ ने बताया कि आरोपित सिपाही ललित को थाने से अटैच कर दिया है। शुरुआती जांच में आरोप सही साबित हो रहे हैं। एक व्यक्ति के बयान शेष रह गए हैं, जिसके बाद रिपोर्ट कप्तान को भेज दी जाएगी।
कप्तान को जाने दो, फिर बताऊंगा
शिकायत की सूचना जब सिपाही को मिली तो वह पीडि़त के घर पहुंच गया। आरोप है कि उनको धमकी दी, यदि शिकायत वापस नहीं ली तो कप्तान के जिले से जाने के बाद तुम्हें छोडूंगा नहीं। इसके चलते ही स्वजन डरे हुए भी हैं। इस मामले में सीओ ने कहा कि किसी को डरने की जरूरत नहीं है। वहीं, चर्चा है कि आरोपित सिपाही के साथ अन्य एक पुलिसकर्मी और भी हैं, जिसकी गोपनीय जांच शुरू हो गई है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।