Meerut Crime News: मेरठ में दो पक्षों के बीच चले जमकर लाठी और डंडे, फायरिंग का वीडियो वायरल
Firing Video Viral मेरठ के खरखौदा में कोल गांव में चकरोड के विवाद को लेकर रविवार को जमकर संघर्ष हो गया। दो पक्षों के इस झगड़े के दौरान फायरिंग करने वीडियो भी वायरल हुआ है। पुलिस ने इस मामले में चार लोगों पर मुकदमा दर्ज किया है।

मेरठ, जागरण संवाददाता। Firing Video Viral मेरठ में फायरिंग करते लाइव वीडियो वायरल हुआ है। यहां खरखौदा में रविवार को कोल गांव में चकरोड के विवाद को लेकर दो पक्षों में जमकर संघर्ष हो गया। जमकर लाठी-डंडे चले जिसमें एक युवक घायल हो गया। घटना के दौरान फायरिंग भी हुई। फायरिंग का वीडियो भी वायरल हो रहा है। पुलिस ने पीड़ित की तहरीर पर चार लोगों के खिलाफ जानलेवा हमले की धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है।

जमकर लाठी-डंडे चले
पुलिस के अनुसार रविवार दोपहर करीब 12:00 बजे चकरोड़ के विवाद को लेकर संजय त्यागी पुत्र मंगेश त्यागी एवं विवेक त्यागी पुत्र विजेंद्र त्यागी में कहासुनी हो गई। दोनों पक्षों के लोग खेत पर थे, जिसमें दोनों पक्षों में जमकर लाठी-डंडे चले। इस दौरान संजय त्यागी मामूली रूप से घायल हो गया। वहीं विवेक त्यागी ने संजय त्यागी पक्ष पर प्रहार करते हुए तमंचे से फायर झोंक दिया। जिसमें वह बाल-बाल बच गया। फायरिंग की घटना वायरल हो रही है।
पुलिस ने केस दर्ज किया
दूसरी ओर इस मामले में पुलिस ने संजय त्यागी की तहरीर पर विवेक पुत्र विजेंद्र अंकुर पुत्र बलवंत विजेंद्र पुत्र बलवंत ओमप्रकाश पुत्र बलवंत के खिलाफ जानलेवा हमले की धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है। इंस्पेक्टर दिनेश उपाध्याय का कहना है कि मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। जल्द कार्रवाई की जाएगी।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।