Vande Bharat: अब वंदे भारत 27 से हापुड़ स्टेशन पर भी रुकेगी, यहां देखिए टाइमिंग
वंदे भारत एक्सप्रेस 27 जुलाई से हापुड़ जंक्शन पर रुकेगी जिससे यात्रियों को सुविधा होगी। मेरठ से सुबह 708 बजे और लखनऊ से रात 858 बजे यह हापुड़ पहुंचेगी। रेलवे अधिकारी हिमांशु शेखर उपाध्याय ने बताया कि 28 अगस्त से समय में बदलाव किया जाएगा। इस नई सुविधा से मेरठ और हापुड़ के यात्रियों को लाभ मिलेगा।

जागरण संवाददाता, मेरठ। वंदे भारत एक्सप्रेस अब हापुड़ जंक्शन पर भी रुकेगी। जिसकी काफी समय से मांग चल रही थी। यह शुरुआत 27 जुलाई से हो रही है। 27 जुलाई को मेरठ की तरफ से जाने वाली और लखनऊ से आने वाली वंदे भारत सुबह शाम रुकेगी। जुलाई माह में जो समय रहेगा, उसे 27 अगस्त से बदल दिया जाएगा।
उत्तर रेलवे दिल्ली के जनसंपर्क अधिकारी हिमांशु शेखर उपाध्याय ने बताया कि जब वंदे एक्सप्रेस मेरठ से चलेगी तो वह हापुड़ में सुबह सात बजकर आठ मिनट पर पहुंच जाएगी। दो मिनट रुकने के बाद सात बजकर 10 मिनट पर चल देगी।
इसी तरह से लखनऊ की तरफ से जब वंदे भारत आएगी तो हापुड़ जंक्शन रात के आठ बजकर 58 मिनट पर पहुंच जाएगी। दो मिनट रुकने के बाद नौ बजे मेरठ के लिए रवाना हो जाएगी। वहीं, एक माह तक यही समय रहेगा। 28 अगस्त से वंदे भारत का समय बदल दिया जाएगा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।