Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Vande Bharat: अब वंदे भारत 27 से हापुड़ स्टेशन पर भी रुकेगी, यहां देखिए टाइमिंग

    Updated: Wed, 23 Jul 2025 08:19 PM (IST)

    वंदे भारत एक्सप्रेस 27 जुलाई से हापुड़ जंक्शन पर रुकेगी जिससे यात्रियों को सुविधा होगी। मेरठ से सुबह 708 बजे और लखनऊ से रात 858 बजे यह हापुड़ पहुंचेगी। रेलवे अधिकारी हिमांशु शेखर उपाध्याय ने बताया कि 28 अगस्त से समय में बदलाव किया जाएगा। इस नई सुविधा से मेरठ और हापुड़ के यात्रियों को लाभ मिलेगा।

    Hero Image
    अब वंदे भारत 27 से हापुड़ स्टेशन पर भी रुकेगी

    जागरण संवाददाता, मेरठ। वंदे भारत एक्सप्रेस अब हापुड़ जंक्शन पर भी रुकेगी। जिसकी काफी समय से मांग चल रही थी। यह शुरुआत 27 जुलाई से हो रही है। 27 जुलाई को मेरठ की तरफ से जाने वाली और लखनऊ से आने वाली वंदे भारत सुबह शाम रुकेगी। जुलाई माह में जो समय रहेगा, उसे 27 अगस्त से बदल दिया जाएगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उत्तर रेलवे दिल्ली के जनसंपर्क अधिकारी हिमांशु शेखर उपाध्याय ने बताया कि जब वंदे एक्सप्रेस मेरठ से चलेगी तो वह हापुड़ में सुबह सात बजकर आठ मिनट पर पहुंच जाएगी। दो मिनट रुकने के बाद सात बजकर 10 मिनट पर चल देगी।

    इसी तरह से लखनऊ की तरफ से जब वंदे भारत आएगी तो हापुड़ जंक्शन रात के आठ बजकर 58 मिनट पर पहुंच जाएगी। दो मिनट रुकने के बाद नौ बजे मेरठ के लिए रवाना हो जाएगी। वहीं, एक माह तक यही समय रहेगा। 28 अगस्त से वंदे भारत का समय बदल दिया जाएगा।