Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Vande Bharat Express: वंदे भारत से करिये मेरठ से अयोध्या धाम और वाराणसी की यात्रा, जानें किराया और टाइम टेबल

    Updated: Fri, 04 Jul 2025 10:00 AM (IST)

    मेरठ से अयोध्या और वाराणसी जाने वाले यात्रियों के लिए खुशखबरी है। 27 अगस्त से मेरठ से अयोध्या होते हुए वाराणसी तक वंदे भारत एक्सप्रेस चलेगी। मेरठ से अयोध्या का किराया 1295 रुपये और वाराणसी का 1540 रुपये होगा। ट्रेन सुबह 635 बजे मेरठ से चलकर अयोध्या होते हुए शाम को वाराणसी पहुंचेगी।

    Hero Image
    वंदेभारत से करिये मेरठ से अयोध्या धाम की यात्रा।

    जागरण संवाददाता, मेरठ। मेरठ से प्रभु श्रीराम के दर्शन करने अयोध्या और फिर भगवान विश्वनाथ की धरा वाराणसी जाने वाले यात्रियों के लिए खुशखबरी है। 27 अगस्त से मेरठ से अयोध्या धाम होते हुए वाराणसी तक जाने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन का संचालन शुरू हो जाएगा। यदि आपको मेरठ से अयोध्या जाना है तो आपको बिना खानपान चेयर कार का किराया 1295 रुपये व वाराणसी के लिए 1540 रुपये होगा। ट्रेनों की जानकारी देने वाले एप पर गुरुवार को मेरठ से वाराणसी जाने वाली वंदेभारत एक्सप्रेस 22489 का टाइम टेबल अपलोड कर दिया गया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दो जुलाई को रेलवे ने इसका टाइम टेबल जारी किया था, लेकिन इंटरनेट एप पर यह सूचना गुरुवार को अपलोड हुई। इसी के साथ इसका आरक्षण भी आरंभ हो गया। मेरठ से वाराणसी जाने के लिए खानपान की सुविधा के लिए चेयर कार में 375 और अयोध्या के लिए 310 और देने होंगे। मेरठ से वाराणसी का खानपान सुविधा सहित एग्क्यूटिव क्लास का किराया 3525 रुपये है। इसमें खानपान का 470 रुपये सम्मिलित है।

    खानपान सुविधा सहित वाराणसी से मेरठ का चेयर कार 2140 रुपये और 3765 रुपये होगा। इस किराये और रेलवे की आरक्षण केंद्र से किराया और कम होगा। जेलचुंगी पर ऑनलाइन रिजर्वेशन करने वाले जेलचुंगी वीके कंप्यूटर के वरुण गोयल और शास्त्रीनगर के सुमित गुप्ता ने बताया कि रात में ही कई लोगों ने आवेदन किया। वंदेभारत में चेयरकार की कुल 478 और एग्क्यूटिव क्लास की 52 सीटें हैं। वर्तमान में यह ट्रेन लखनऊ तक जा रही है। इसमें आधे से अधिक सीटें खाली जा रही हैं। रेलवे को करोड़ों की चपत लग चुकी है। अब भगवान भगवान राम की नगरी अयोध्या और भगवान विश्वनाथ की धरा वाराणसी तक ट्रेन का संचालन होने से ट्रेन के प्रति यात्रियों का रुझान बढ़ेगा।

    मेरठ से वाराणसी 782.22 किलोमीटर की दूरी ट्रेन 11 घंटे 50 मिनट में पहुंचाएगी। वापसी में यह ट्रेन 11 घंटे 55 मिनट लेगी। मेरठ से ट्रेन सुबह 6:35 बजे चल कर अयोध्या धाम 3:53 और वाराणसी शाम छह बजे कर 25 मिनट पर पहुंचेगी। वहीं वाराणसी से ट्रेन सुबह 9:10 बजे चल कर मेरठ सिटी स्टेशन रात 9:05 बजे पहुंचेगी।