Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Meerut : 10 फीट गहरे नाले में गिरे पिल्‍ले, होमगार्ड ने कूदकर बचाया, हर जगह हो रही तारीफ

    By Jagran NewsEdited By: Mohammed Ammar
    Updated: Mon, 09 Jan 2023 01:27 PM (IST)

    जानकारी के अनुसार मेरठ के गंगानगर थाने वाली सड़क पर गहरे नाले में कुतिया के बच्चे गिर गए थे। इस दौरान वहां होमगार्ड को पिल्लों के रोने की आवाज आई तो उन्होंने अपनी जान की परवाह किए बिना पिल्लों को बचाया।

    Hero Image
    Meerut : 10 फीट गहरे नाले में गिरे पिल्‍ले, होमगार्ड ने कूदकर बचाया, हर जगह हो रही तारीफ

    मेरठ, जागरण ऑनलाइन टीम। मेरठ में एक दस फीट गहरे नाले में कुतिया के बच्चे गिर गए। इस दौरान वहां से गुजर रहे पुलिसकर्मियों ने पिल्लों के रोने की आवाज सुनी तो वह नाले में उतरे और कुतिया के बच्चे को बचा लिया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बचाने के बाद अलाव जलाया

    जानकारी के अनुसार पुलिसकर्मियों ने कुत्तों को बचाकर अलाव जलाया और पिल्लों को गर्मी में काफी देर तक रखा ताकि ठंड से उनकी मौत न हो जाए। मेरठ में पुलिसकर्मियों की इस मदद के बाद हर जगह चर्चा हो रही है। हर कोई यूपी पुलिस की तारीफ कर रहा है।

    जानकारी के अनुसार मामला मेरठ के गंगानगर थाने का है। शनिवार को देर रात थाने के सामने नाले में दो पिल्ले गिर गए। थाने के सामने गहरा नाला था। देर रात जब सुनसान सड़क पर पिल्लों की रोने की आवाज आई तो पुलिसकर्मियों को पिल्लों के नाले में गिरे होने का पता चला। बता दें कि इस ठिठुरती ठंड में सर्दी की परवाह किए बिना होमगार्ड राजीव कुमार ने पिल्लों की जान बचाई।

    comedy show banner
    comedy show banner