Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हर दिन करती हैं मेकअप तो बीबी क्रीम का प्रयोग देगा नया लुक

    By Taruna TayalEdited By:
    Updated: Tue, 16 Feb 2021 06:30 PM (IST)

    कामकाजी महिलाएं हो या फिर कालेज जाने वाली युवतियां सभी को हर दिन एक खास मेकअप की जरूरत होती है जो उन्हें एक अलग लुक और आकर्षक बनाता है। हर दिन मेकअप करने वाली कामकाजी महिलाएं बीबी क्रीम का प्रयोग करके बदल सकती है अपना लुक।

    Hero Image
    बीबी क्रीम ये पाएं एक नया लुक।

    मेरठ, जेएनएन। मेकअप करने से जहां खूबसूरती में चार चांद लगते हैं, वहीं आत्मविश्वास भी बढ़ता है। कामकाजी महिलाएं हो या फिर कालेज जाने वाली युवतियां सभी को हर दिन एक खास मेकअप की जरूरत होती है। जो उन्हें एक अलग लुक और आकर्षक बनाता है। लेकिन मेकअप का बेस कैसे तैयार किया जाए अधिकतर महिलाएं और युवतियां इसमें उलझ कर रह जाती हैं और एक परफेक्ट लुक नहीं पाती। अधिकतर महिलाएं बेस के लिए फाउंडेशन का प्रयोग करती है। लेकिन प्रतिदिन मेकअप में बीबी क्रीम का इस्तेमाल करना कहीं बेहतर है। फाउंडेशन जहां हैवी कवरेज देता है, वहीं बीबी क्रीम लगाना और कैरी करना काफी आसान है। बीबी क्रीम का टेक्स्चर क्रीमी और माश्चराइजिंग होता है और लाइट कवरेज के लिए यह काफी अच्छा है। जो महिलाएं हर रोज मेकअप करती हैं। उनके लिए बीबी क्रीम का प्रयोग फाउंडेशन से कहीं बेहतर है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    लाइट मेकअप में बेहतर लुक

    पार्टी और शादी विवाह में किया जाने वाला मेकअप अगर छोड़ दें तो अधिकतर आयोजन और आफिस में महिलाएं लाइट मेकअप करना ही पसंद करती है। यहां तक कि बालीवुड अभिनेत्रियां भी ज्यादातर लाइट मेकअप में नजर आती है। इसके लिए आसानी से बीबी क्रीम की मदद से अच्छा लुक पाया जा सकता है। मेरठ दिल्ली रोड स्थित वीएलसीसी सैलून की ब्यूटी एक्सपर्ट नीता बताती है कि इसे लगाने बहुत ही आसान है। सबसे पहले चेहरे और गर्दन को अच्छी तरह साफ कर लें। अब इसके बाद बीबी क्रीम की बहुत थोड़ी मात्रा लेकर इसे अच्छी तरह सभी जगह लगा लें। इसके बाद मेकअप लुक कंप्लीट करने के लिए काजल, आइशेडो, ब्लशर, मस्कारा, आइलाइनर और न्यूड शेड लिपस्टिक लगाकर पूरा मेकअप लुक आसानी से पाया जा सकता है। लेकिन याद रहे कि रात में सोते समय किसी अच्छी क्लीजिंग मिल्क से अच्छी तरह से चेहरा साफ कर लें। ऐसा करने से त्वचा स्वस्थ रहेगी और कील मुहांसों की समस्या से भी निजात मिलेगी।