Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    UPSSSC 2025: गलत जवाब पर कटेंगे एक चौथाई अंक, सावधानी से हल करें सवाल, आयोग की परीक्षा में निगेटिव मार्किंग

    By RAJENDRA KUMAR SHARMAEdited By: Abhishek Saxena
    Updated: Tue, 24 Jun 2025 09:22 AM (IST)

    उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग की परीक्षा 29 जून को हो रही है। मेरठ समेत प्रदेश के 21 जिलों में ये परीक्षा होगी। परीक्षा में निगेटिव मार्किंग होगी। प्रत्येक गलत सवाल पर एक चौथाई अंक काटे जाएंगे। 

    Hero Image

    प्रस्तुतीकरण के लिए सांकेतिक तस्वीर का प्रयोग किया गया है।

    जागरण संवाददाता, मेरठ। उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग लखनऊ की कनिष्ठ सहायक, कनिष्ठ लिपिक और सहायक स्टार-3 के पदों के लिए आगामी 29 जून को परीक्षा होगी। परीक्षा में निगेटिव मार्किंग होगी। प्रत्येक गलत सवाल पर एक चौथाई अंक काटे जाएंगे।
    यह परीक्षा आगामी 29 जून को सुबह 10 से दोपहर 12 बजे तक की पाली में होगी। परीक्षा के लिए मेरठ में 40 केंद्र बनाए गए हैं। इन केंद्रों पर 19,056 अभ्यर्थी परीक्षा में सम्मिलित होंगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    डीएम ने बैठक कर दिए निर्देश

    जिलाधिकारी डा. वीके सिंह ने आगामी 26 जून को दोपहर 3 बजे से विकास भवन सभागार में परीक्षा में तैनात किए गए सभी अधिकारियों व केंद्र अधीक्षकों की बैठक बुलाई है। इस बैठक में आयोग की परीक्षा की तैयारी को अंतिम रूप दिया जाएगा।

    परीक्षा में आएंगे हल करने के लिए सौ सवाल

    आयोग की यह परीक्षा वस्तुनिष्ठ प्रकृति की होगी। परीक्षा में कुल 100 सवाल हल करने के लिए आएंगे। इन सवालों का जवाब कुल 120 मिनट यानी 2 घंटे में अभ्यर्थियों को देना होगा। प्रत्येक उत्तर के चार विकल्प होंगे, जिसमें से एक को चुनना होगा। गलत उत्तर चुनने अथवा एक से अधिक विकल्प चुनने पर निगेटिव मार्किंग होगी और अभ्यर्थियों के एक चौथाई अंक काट लिए जाएंगे। वहीं, परीक्षा में बायोमेट्रिक उपस्थिति दर्ज करने के लिए अभ्यर्थियों को करीब 1 घंटे पहले अपने परीक्षा केंद्रों पर पहुंचना होगा

    मेरठ समेत प्रदेश के 21 जिलों में होगी परीक्षा

    आयोग की यह परीक्षा मेरठ समेत प्रदेश के कुल 21 जिलों में होगी। मेरठ मंडल के बुलंदशहर, गाजियाबाद और गौतमबुद्धनगर जिले में परीक्षा कराई जाएगी। सहारनपुर मंडल के सहारनपुर जिले में यह परीक्षा कराई जाएगी। इसके अलावा बिजनौर, बरेली, मुरादाबाद, आगरा, मथुरा, अलीगढ़ आजमगढ़, प्रयागराज, वाराणसी, अंबेडकर नगर, अयोध्या, गोरखपुर, जौनपुर, झांसी, कानपुर नगर और लखनऊ के कुल 541 परीक्षा केंद्रों पर यह परीक्षा कराई जाएगी।