Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    UPSC Exam: राज्य कृषि सेवा प्रारंभिक परीक्षा के लिए मेरठ में 18 केंद्र, 8448 अभ्यर्थी होंगे शामिल

    Updated: Wed, 07 Aug 2024 10:45 AM (IST)

    State Agriculture Service Preliminary Exam Update News 18 अगस्त को एक पाली में होगी राज्य कृषि सेवा प्रारंभिक परीक्षा। डीएम दीपक मीणा ने सभी अधिकारियों को 14 अगस्त में होने वाली बैठक में अनिवार्य रूप से उपस्थित होने के निर्देश दिए हैं। परीक्षा के लिए एडीएम सिटी बृजेश कुमार सिंह को नोडल अधिकारी व जिला विद्यालय निरीक्षक प्रथम राजेश कुमार को समन्वयी अधिकारी तैनात किया गया है।

    Hero Image
    Meerut News; परीक्षा का सांकेतिक फोटो इस्तेमाल किया गया है।

    जागरण संवाददाता, मेरठ। उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग प्रयागराज की ओर से सम्मिलित राज्य कृषि सेवा (प्रारंभिक) परीक्षा-2024 आगामी 18 अगस्त को होगी। परीक्षा के लिए 18 केंद्र बनाए गए हैं। परीक्षा की तैयारियों को 14 अगस्त को अंतिम रूप दिया जाएगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    डीएम दीपक मीणा ने 14 अगस्त को सभी अधिकारियों व केंद्र व्यवस्थापकों की बैठक बुलाई है। यह बैठक विकास भवन सभागार में होगी। यह परीक्षा रविवार 18 अगस्त को सुबह 9.30 से 11.30 बजे तक एक पाली में होगी। परीक्षा में 8,448 अभ्यर्थी शामिल होंगे।

    परीक्षा के दौरान रहेगी कड़ी सुरक्षा व्यवस्था

    परीक्षा के दौरान कड़ी सुरक्षा-व्यवस्था रहेगी। साथ ही आयोग की ओर से निर्धारित सभी परीक्षा केंद्रों पर उप प्रधानाचार्य व अनुभवी वरिष्ठ शिक्षकों को सह केंद्र व्यवस्थापक के रूप में तैनात किया गया है। वहीं, कक्ष निरीक्षक 50 प्रतिशत आंतरिक व 50 प्रतिशत बाह्य विद्यालयों के लगाएं जाएंगे। परीक्षा केंद्रों पर सेक्टर मजिस्ट्रेट व स्टेटिक मजिस्ट्रेट की तैनाती कर दी गई है।

    14 अगस्त को विकास भवन सभागार में होगी बैठक

    डीएम दीपक मीणा ने परीक्षा की तैयारियों को अंतिम रूप देने के लिए 14 अगस्त को दोपहर तीन बजे विकास भवन सभागार में सभी अधिकारियों व केंद्र व्यवस्थापकों व रिजर्व स्टाफ की बैठक बुलायी है। इस बैठक में परीक्षा की तैयारी को अंतिम रूप दिया जाएगा।

    ये भी पढ़ेंः Hariyali Teej 2024: सोने-चांदी के बाजार में तीज की रौनक, ताजनगरी में लाइट वेट ज्वेलरी की डिमांड

    ये भी पढ़ेंः Hariyali Teej: स्वर्ण-रजत हिंडोले में बांकेबिहारी के 12 घंटे होंगे दर्शन; मंदिर प्रबंधन की अपील, 'बीमार-बुजुर्ग न आएं'

    इन केंद्रों पर होगी परीक्षा

    हावर्ड प्लेस्टेड गर्ल्स इंटर कॉलेज सिविल लाइंस, मेरठ कॉलेज ए व बी ब्लाक, एनएएस इंटर कॉलेज, आरजीपीजी कॉलेज, आरजी इंटर कॉलेज, राजकीय इंटर कॉलेज खूनी पुल बेगमपुल रोड, खालसा कन्या इंटर कॉलेज थापरनगर, सनातन धर्म इंटर कॉलेज सदर, सनातन धर्म ब्वॉयज इंटर कॉलेज लालकुर्ती, सेंट जोजफ इंटर कॉलेज कैंट, फैज-ए-आम इंटर कॉलेज, इस्माईल महिला पीजी कॉलेज बुढ़ाना गेट, बीएवी इंटर कॉलेज सुभाष बाजार, राम सहाय इंटर कॉलेज गढ़ रोड, डीएन इंटर कॉलेज, डीएन पीजी कॉलेज व एसएमपी राजकीय महिला पीजी कॉलेज दिल्ली रोड माधवपुरम सेक्टर दो शामिल हैं।