Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    UPSC Result 2021: डरे और हिचके बिना बिजनौर की बेटियों ने दिया था इंटरव्यू पैनल को जवाब

    By Parveen VashishtaEdited By:
    Updated: Wed, 01 Jun 2022 08:00 AM (IST)

    UPSC CSE 2021 Final Result बिजनौर की तीन बेटियों ने यूपीएससी परीक्षा में सफलता पाई है। इनमें यूपीएससी टाप करने वाली श्रुति शर्मा भी शामिल हैं। इंटरव्‍यू के दौरान उनसे विभिन्‍न प्रकार के सवाल किए गए। उनसे संबंधित विषयों पर भी इंटरव्यू लेने वालों का फोकस रहा।

    Hero Image
    बिजनौर की तीन बेटियों ने यूपीएससी परीक्षा में सफलता पाई है।

    बिजनौर, कपिल कुमार। यूपीएससी परीक्षा में सफलता प्राप्त करने वाली जिले की तीनों बेटियों ने परीक्षा के बाद इंटरव्यू के लिए भी जबरदस्त तैयारी की थी। तीनों ने बिना किसी घबराहट के इंटरव्यू करने वालों के सवालों के जवाब दिए। आमतौर पर इंटरव्यू लेने वाले कभी-कभी असमंजस की स्थिति पैदा करने वाले सवाल पूछते हैं, लेकिन जिले की तीनों छात्राओं से ऐसे सवाल नहीं पूछे गए। ज्यादातर सवाल संबंधित विषयों से ही जुड़े रहे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    श्रुति शर्मा से पूछा गुजरात और केरल माडल का अंतर

    यूपीएससी टाप करने वाली श्रुति शर्मा से अधिकतर सवाल इतिहास से जुड़े ही पूछे गए। आजादी के आंदोलन में संघर्ष करने वाले कवियों के बारे में पूछा गया। साथ ही गुजरात माडल और केरल माडल का अंतर पूछा गया। उन्होंने गुजरात को व्यापार और केरल को शैक्षिक क्षेत्र में सफल बताया। श्रुति शर्मा से अच्छे प्रशासन के लिए जरूरी बातों के बारे में पूछा गया। उन्होंने कहा कि अच्छा प्रशासन पीपुल ओरिएंटेड होना चाहिए। जनता प्रशासन की केंद्र बिंदु होनी चाहिए। श्रुति शर्मा ने उड़ीसा में प्रशासन द्वारा आनलाइन की गईं शिकायतों के निस्तारण को आदर्श बताया।

    स्मृति से पूछा नाम का महत्व

    यूपीएससी में 176वीं रैंक लेने वाली स्मृति भारद्वाज से उनके नाम का महत्व पूछा गया। उन्होंने अपने नाम को मनु स्मृति से प्रेरित बताया। उनसे डांस से खुद को रिलेक्स करने के बारे में पूछा गया। आईआईटी करने वाली स्मृति से उनके शौक आर्ट और साइंस के आपस के संबंध के बारे में भी पता किया गया। स्मृति ने बताया कि आर्ट इमेजिनेशन पावर बढ़ाता है। इससे साइंस को समझने में आसानी होती है। उनसे पूछा गया कि अगर वे विदेश में किसी इन्वेस्टर्स समिट में जाएं तो उद्यमियों को कैसे जोड़ेंगी। उन्होंने बताया कि वे समिट में भारत को कंट्री ऑफ द फ्यूचर बताएंगी। कहेंगी कि इंडिया की इकॉनोमी वहां की जनता की तरह ही यूथ है और  इन्वेस्टर्स को देश में पैसा लगाने को प्रेरित करेंगी। उनसे सरकारी योजनाओं के बारे में भी पूछा गया।

    मेडिकल सीट बढ़ाने का पूछा तरीका

    कस्‍बा सहसपुर निवासी डा. शुमायला चौधरी ने यूपीएससी में 386वीं रैंक प्राप्त की है। डा. शुमायला चौधरी से उनके रोल माडल के बारे में पूछा गया तो उन्होंने पूर्व राष्ट्रपति डा. एपीजे अब्दुल कलाम का नाम लिया। इंटरव्यू लेने वालों ने पूछा कि डा. कलाम केवल चार घंटे सोते थे। इतना कम सोने से क्या परेशानी होती है। डा. शुमायला चौधरी ने बताया कि नींद शरीर और मस्तिष्क को रिचार्ज करने के लिए होती है। कम सोने से स्वास्थ्य पर कई विपरीत असर पड़ते हैं। पूछा गया कि वे खुद एक चिकित्सक हैं। अगर वे डीएम बनती हैं तो चिकित्सकों की कमी को कैसे पूरा करेंगी। मेडिकल की सीट बढ़ाने के तरीके भी पूछे गए। डा. शुमायला चौधरी ने कहा कि वे चिकित्सकों को सरकारी अस्पतालों से जुड़ने को प्रेरित करेंगी। बताया कि जिला अस्पतालों को मेडिकल कालेज बनाकर सीट बढ़ाई जा सकती हैं। प्रदेश सरकार इसी पर काम कर रही है।