Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    UP Toll Tax: 115 की जगह कटेंगे बस 25 रुपये, अगर आपको भी टोल टैक्स में चाहिए छूट तो 10 अगस्त से पहले कर लें ये काम

    Updated: Wed, 23 Jul 2025 05:52 PM (IST)

    मेरठ के सिवाया टोल प्लाजा के पास रहने वालों के लिए जरूरी खबर है। अगर आपकी गाड़ी पर फास्टैग है तो 10 अगस्त से पहले आरसी और आधार कार्ड जमा करें। ऐसा न करने पर टोल पर मिलने वाली छूट खत्म हो जाएगी और पूरे 115 रुपये कटेंगे। नवीनीकरण हर साल 30 जून को कराना होता है जिसकी जानकारी न होने पर लोगों को परेशानी हो रही है।

    Hero Image
    टोल पर अपनी गाड़ी का करा लें नवीनीकरण, नहीं तो कटेगा पूरा टैक्स

    जागरण संवाददाता, मेरठ। सिवाया टोल टैक्स के 10 किलोमीटर दायरे में रहने वाले वह लोग, जिनकी गाड़ी पर फास्टैग लगा है। वह 10 अगस्त से पहले टोल आफिस में पहुंचकर अपनी गाड़ी की आरसी और आधार कार्ड जमा करा दें।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अगर जमा नहीं की तो आपकी गाड़ी टोल से निकलेगी तो लोकल में मिलने वाली छूट नहीं मिलेगी। पूरे 115 रुपये ही फास्टैग से कट जाएंगे। टोल आफिस में गाड़ी चढ़ जाएगी तो मात्र 25 रुपये ही टोल कटेगा।

    पल्लवपुरम, मोदीपुरम, कंकरखेड़ा समेत लगभग 25 से अधिक कालोनी और 10 से अधिक गांव सिवाया टोल के 10 किलोमीटर के दायरे में आते हैं। हर साल लगभग 16000 गाड़ियों की आरसी और आधार कार्ड जमा होते हैं।

    पल्लवपुरम के रहने वाले कुछ लोगों ने टोल पर पहुंचकर शिकायत की है कि उनके फास्टैग से पहले 25 रुपये कटते थे, लेकिन अब पूरे 115 रुपये कट रहे हैं। टोल पर रिकार्ड चेक किया गया तो पता चला कि हर सल 30 जून को गाड़ी का नवीनीकरण कराना जरूरी होता है। लोगों को इस बारे में जानकारी नहीं थी। जिस कारण टोल पूरा काटा जा रहा था।

    टोल मैनेजर अनुज सोम ने बताया कि 10 किलोमीटर के दायरे में रहने वाले उन लोगों की वह आरसी और गाड़ी मालिक का आधार कार्ड जमा करते हैँ। जिसके बाद उनके फास्टैग से भी 25 रुपये ही कटते हैं।

    लोकल के रहने वाले कुछ लोगों ने फास्टैग नहीं लगवाया है और वह लोग अपना आधार कार्ड दिखाकर 25 रुपये देकर निकल जाते हैं, लेकिन जिन गाड़ी मालिकों की आरसी और आधार कार्ड जमा नहीं कराया है और फास्टैग लगा है तो उनका पूरा 115 रुपये फास्टैग से कट जाता है।

    फास्टैग वालों को होती है अधिक परेशानी

    पल्लवपुरम निवासी सुरेश कुमार, मोदीपुरम निवासी सतीश कुमार, कंकरखेड़ा निवासी राजपाल कुशवाह ने बताया कि एक जुलाई से उनका पूरा टोल फास्टैग से कट रहा था। उन्हें यह पता नहीं था। अब वह अपनी गाड़ी की आरसी और आधार कार्ड जमा करा देंगे तो टोल 25 रुपये ही कटेगा।

    एक जुलाई से हमारा टोल पूरा 115 रुपये कट रहा था। हम जब तक आधार कार्ड दिखाते थे तो पैसा कट जाता था। टोल पर शिकायत करने के बाद नवीनीकरण के बारे में पता चला। -राकेश कांत जैन, पल्लवपुरम

    हमने गाड़ी लेते ही आधार कार्ड और आरसी जमा करा दी थी। हमें लगा कि अब दोबारा जमा कराने की जरूरत नहीं है। पता नहीं था कि हर साल जमा करानी पड़ेगी। -शीलेंद्र शास्त्री, पल्हैड़ा

    आधार कार्ड दिखाने से पहले ही फास्टैग से पैसा कट जाता था। अब आधार कार्ड और आरसी जमा हो जाएगी तो 25 रुपये ही कटेंगे। यह जानकारी नहीं थी। -अजीत कुमार, अंसल कोटयार्ड