UP TGT Exam 2021: परीक्षा से पहले इन बातों का रखें खास ख्याल, वरना बढ़ सकती मुश्किल
उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड की ओर से आयोजित प्रशिक्षित स्नातक शिक्षक यानी टीजीटी की लिखित परीक्षा शनिवार को शुरू हुई है। रविवार को दो ...और पढ़ें

जागरण संवाददाता, मेरठ। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड की ओर से आयोजित प्रशिक्षित स्नातक शिक्षक यानी टीजीटी की लिखित परीक्षा शनिवार को शुरू हुई है। अब रविवार आठ अगस्त को दो पालियों में होगी। पहली पाली की परीक्षा सुबह 9:30 बजे से सुबह 11:30 बजे तक की परीक्षा शनिवार को हुई और अब दूसरी पाली की परीक्षा दोपहर 2:30 बजे से अपरान्ह 4:30 बजे तक होगी। ऐसे ही रविवार को भी परीक्षा होगी।
मेरठ में शनिवार को पहली पाली में 10 परीक्षा केंद्रों पर 4,157 अभ्यर्थी और दूसरी पाली में 15 परीक्षा केंद्रों पर 6,659 अभ्यर्थी परीक्षा में शामिल हुए। वहीं रविवार आठ अगस्त को पहली पाली में 11 परीक्षा केंद्रों पर 4,469 अभ्यर्थी और दूसरी पाली में 10 परीक्षा केंद्रों पर 4,179 अभ्यर्थी परीक्षा में शामिल होंगे। शनिवार को हुई पहली पाली की परीक्षा में परीक्षा को लेकर काफी उत्साह नजर आया।
इन बातों का रखें खास ख्याल
अभ्यर्थियों को परीक्षा शुरू होने के 45 मिनट पहले परीक्षा केंद्रों पर पहुंचना है। 30 मिनट पहले परीक्षा कक्ष में बैठने की अनुमति मिलेगी। वहीं परीक्षा शुरू होने के 10 मिनट के बाद किसी भी अभ्यर्थी को परीक्षा केंद्र में प्रवेश नहीं मिलेगा। टीजीटी के सभी अभ्यर्थी को अपना एडमिट काड अनिवार्य रूप से साथ ले जाना है। इसके साथ ही फार्म में दिए गए फोटो पहचान पत्र के साथ ही आधार कार्ड भी अनिवार्य रूप से साथ रखना है। परीक्षा केंद्र पर आधार मांगने पर अभ्यर्थी को दिखाना होगा। हर परीक्षा केंद्र पर एक पर्यवेक्षक और एक-एक स्टैटिक मजिस्ट्रेट नियुक्त किए गए हैं।
टीजीटी की परीक्षा से गैरहाजिर रहे 358 अभ्यर्थी
मुजफ्फरनगर : शहर के चार केंद्रों पर टीजीटी की परीक्षा हुई है। पहली पाली में परीक्षा सुबह 9:30 से 11:30 बजे तक हुई, जिसमें दो हजार से अधिक अभ्यर्थियों ने परीक्षा दी। जबकि 358 अभ्यर्थियों परीक्षा छोड़ दी। जिला विद्यालय निरीक्षक गजेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि 8 अगस्त को भी टीजीटी की परीक्षा होगी। प्रत्येक दिन दोनों पारियों में परीक्षाएं होंगी। प्रथम दिन पहले पाली की परीक्षा शांतिपूर्ण और पारदर्शी तरीके से सम्पन्न हुई। शहर के डीएवी इंटर कॉलेज, एसडी इंटर कॉलेज और राजकीय इंटर कॉलेज में परीक्षा हुई। डीएवी इंटर कॉलेज में 2 केंद्र बनाए गए हैं।
बागपत में पहली पाली 3229 और दूसरी पाली में है 2108 अभ्यर्थी
टीजीटी परीक्षा जिले के आठ केंद्रों पर शुरू हुई। प्रशासन की ओर से सुरक्षा के पुख्त इंतेजाम किए हुए थे। सभी कक्षाओं में सीसीटीवी कैमरे लगाए हुए थे। सघन चेकिंग के बाद अभ्यर्थियों के जाने दिया गया है। कोरोना से सुरक्षा के लिए पहले ही कक्षाओं को सैनिटाइज कराया गया। अधिकारियों ने केंद्रों पर पहुंचकर निरीक्षण कर व्यवस्था का जायजा लिया। यहां पहली पाली में 3229 व दूसरी में 2018 छात्र छात्राएं शामिल हुए।
शामली में दूसरी पाली में 1060 छात्र शामिल
जिले में तीन केंद्रों पर हो रही टीजीटी की परीक्षा, पहली पाली में परीक्षार्थी कम ही रहे। दूसरी पाली में परीक्षा देने के लिए 1060 परीक्षार्थी है पंजीकृत। परीक्षा के दौरान किया जा रहा है कोविड गाइडलाइन का पालन।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।