यूपी : बागपत में सट्टा किंग ने पुलिसकर्मियों को कराई मथुरा और वृंदावन की सैर, एसपी-बोले जांच कराएंगे
बागपत में जुआ और सट्टे का अवैध कारोबार खूब फल-फूल रहा है। क्रिकेट मैच ही नहीं चुनाव की हार जीत पर भी सट्टा लगाया जाता है। इतना नहीं सट्टा लगाकर दिल्ली ...और पढ़ें

बागपत जागरण संवाददाता। पुलिस और सटोरियों का गठजोड़ गहरा है। एक साथ घूमते-फिरते तो साफ दिखाई देते रहते हैं। एक सप्ताह पूर्व तो जिले के एक सट्टा किंग ने पुलिसकर्मियों को मथुरा व वृंदावन की सैर कराई। इस यात्रा की चर्चा आमजन की जुबां पर है। वहीं एसपी का कहना है कि यदि ऐसा हुआ है तो जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी।
वीडियो भी वायरल
बागपत में जुआ और सट्टे का अवैध कारोबार खूब फल-फूल रहा है। क्रिकेट मैच ही नहीं, चुनाव की हार जीत पर भी सट्टा लगाया जाता है। इतना नहीं सट्टा लगाकर दिल्ली-यमुनोत्री पर हाईवे पर भैंसा-बुग्गी की दौड़ कराई जा चुकी हैं। इसकी इंटरनेट मीडिया पर वीडियो वायरल भी हुई थी। एक सप्ताह पूर्व एक सट्टाकिंग दो बस से लोगों को मथुरा व वृंदावन की यात्रा पर लेकर गया। बस में सटोरिये के स्वजन, रिश्तेदार व आस-पड़ोस के लोग ही नहीं पुलिसकर्मी भी गए थे। सट्टाकिंग की बस में पुलिसकर्मियों को यात्रा करते देख कई लोग हैरान रह गए और बोले कि जब धार्मिक यात्रा सटोरिया कराएंगे तो पुलिस उनको कैसे पकड़ लेगी। हालांकि दिखावे को पुलिस सटोरियों के ठिकानों पर छापामारी भी करती है,लेकिन खाली हाथ लौट आती है।
युवाओं पर पड़ रहा बुरा प्रभाव
जुआ, सट्टे के अवैध कारोबार में युवा बढ़-चढ़कर शामिल हो रहे हैं। कई युवाओं की तो आर्थिक स्थिति काफी कमजोर हो चुकी हैं, उनका सबकुछ बर्बाद हो गया है। छोटे-छोटे बच्चे भी सट्टा लगाकर खेलने लगे हैं। वहीं बागपत के एसपी अभिषेक सिंह का कहना है कि मामले की जानकारी नहीं है। जांच कराकर कार्रवाई की जाएगी।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।