Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    UP Schools Closed: आज यूपी के इन जिलों के स्कूलों में रहेगी छुट्टी, भारी बारिश की वजह से आदेश जारी

    Updated: Tue, 02 Sep 2025 08:20 AM (IST)

    मेरठ में लगातार बारिश के चलते जिला विद्यालय निरीक्षक ने मंगलवार को भी कक्षा आठ तक के सभी स्कूलों में छुट्टी घोषित कर दी है। मौसम विभाग ने भारी बारिश की चेतावनी दी है जिसके चलते विद्यार्थियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए यह निर्णय लिया गया है। शामली में भी कक्षा 1 से 12 तक के स्कूल बंद रहेंगे।

    Hero Image
    नर्सरी से कक्षा आठ तक स्कूल आज भी रहेंगे बंद

    जागरण संवाददाता, मेरठ। दो दिनों से लगातार हो रही बरसात के चलते जिला विद्यालय निरीक्षक ने मंगलवार को भी राजकीय, परिषदीय, सीबीएसई, आइसीएसई व मदरसा बोर्ड के नर्सरी से कक्षा आठ तक के बच्चों का अवकाश घोषित किया है।

    जिला विद्यालय निरीक्षक राजेश कुमार ने बताया कि मौसम विभाग के अनुसार, मंगलवार को भी भारी वर्षा होने का अनुमान है। बरसात के दौरान विद्यार्थियों को स्कूल आने-जाने में परेशानी होती है।

    ऐसे मौसम में हादसों की भी आशंका रहती है। इसी कारण मंगलवार को भी कक्षा आठ तक के बच्चों का अवकाश घोषित किया गया है। आदेश की अवेहलना करने वाले विद्यालयों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

    शामली में आज 12वीं तक स्कूल-कालेज रहेंगे बंद

    शामली: सोमवार को प्रभारी जिला विद्यालय निरीक्षक लता राठौर ने बताया कि लगातार वर्षा के चलते डीएम के निर्देश पर आज यानी मंगलवार को कक्षा एक से 12वीं तक के समस्त बोर्ड के स्कूल-कालेजों में अवकाश घोषित किया गया है। उन्होंने कहा कि आदेश का पालन न करने वाले स्कूल संचालक के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हाथरस में आज बंद रहेंगे आठवीं तक के स्कूल

    हाथरस: बारिश के चलते सुबह के समय बच्चे भीगते हुए स्कूल पहुंचे। बारिश को देखते हुए एक से आठवीं तक के सभी स्कूलों में अवकाश घोषित कर दिया गया। इसके बाद बच्चे स्कूल से वापस लौटे। दोपहर के समय हुई झमाझम बारिश के चलते कई स्कूलों के रास्तों में जलभराव हो गया है। बीएसए द्वारा दिए गए निर्देशों के तहत एक से आठवीं के सभी बोर्ड के स्कूलों में दो सितंबर को बारिश के चलते अवकाश रहेगा।

    एटा में वर्षा के चलते आज भी इंटर तक के स्कूलों में अवकाश

    एटा: जनपद में लगातार हो रही वर्षा तथा स्कूलों में जल भराव की दृष्टिगत जिलाधिकारी प्रेम रंजन सिंह के निर्देश पर मंगलवार को कक्षा एक से 12 तक के सभी स्कूलों में अवकाश घोषित किया गया है। जिला विद्यालय निरीक्षक डा. इंद्रजीत ने बताया है कि जिलाधिकारी के निर्देशों के अनुपालन में सभी आंगनबाड़ी केंद्र, परिषदीय विद्यालय, सीबीएसई तथा आईएससी बोर्ड के विद्यालयों में विद्यार्थियों का अवकाश रहेगा। कार्यालय खुले रहेंगे तथा प्रधानाचार्य शिक्षक कर्मचारी उपस्थित रहकर विभागीय कार्य संपादित करेंगे।

    comedy show banner