UP Schools Admission: कक्षा 9वीं एवं 11वीं के लिए पंजीकरण शुरू, इस तारीख से पहले लेना होगा दाखिला
माध्यमिक शिक्षा परिषद प्रयागराज ने सत्र 2025-26 के 9वीं और 11वीं के छात्रों के अग्रिम पंजीकरण की घोषणा की है। कक्षा 9वीं और 11वीं में प्रवेश की अंतिम तिथि 5 अगस्त है जबकि कंपार्टमेंट परीक्षा पास छात्रों के लिए 20 अगस्त है। प्रधानाचार्य को 50 रुपये प्रति छात्र शुल्क जमा करना होगा और जानकारी ऑनलाइन अपलोड करनी होगी जिसकी अंतिम तिथि 25 अगस्त है।

जागरण संवाददाता, मेरठ। माध्यमिक शिक्षा परिषद प्रयागराज ने मान्यता प्राप्त विद्यालयों में अध्ययनरत शैक्षिक सत्र-25-26 (परीक्षा वर्ष-2027) के कक्षा नौवीं व 11वीं के छात्र-छात्राओं के अग्रिम पंजीकरण का कार्यक्रम घोषित कर दिया है।
वहीं, वर्ष-2026 की कृषि भाग-एक की परीक्षा में सम्मिलित होने वाले कक्षा-11वीं के छात्र-छात्राओं के अग्रिम पंजीकरण का कार्यक्रम भी जारी कर दिया है। अग्रिम पंजीकरण आवेदन परिषद की वेबसाइट upmsp.edu.in पर आनलाइन अपलोड किया जाएगा।
कक्षा नौवीं व 11वीं में छात्र-छात्राओं के प्रवेश की अंतिम तिथि पांच अगस्त निर्धारित की गई है। जबकि हाईस्कूल कंपार्टमेंट परीक्षा उत्तीर्ण एवं सन्निरीक्षा के बाद हाईस्कूल उत्तीर्ण छात्र-छात्राओं के कक्षा 11 में प्रवेश लेने की अंतिम तिथि 20 अगस्त रहेगी।
प्रधानाचार्य नौवीं और 11वीं में अध्ययनरत छात्र-छात्राओं के अग्रिम पंजीकरण शुल्क 50 प्रति छात्र की दर से चालान के माध्यम से कोषागार में जमा करेंगे। पंजीकरण शुल्क की सूचना व छात्र-छात्राओं के शैक्षिक विवरणों को परिषद की वेबसाइट पर आनलाइन अपलोड कराएंगे। इसके लिए 25 अगस्त की तिथि निर्धारित की गई है।
क्षेत्रीय सचिव ज्योति प्रसाद ने बताया कि वेबसाइट पर आनलाइन अपलोड किए गए छात्र-छात्राओं के विवरणों की चेकलिस्ट प्राप्त कर प्रधानाचार्य उनके विवरणों (नाम, माता-पिता का नाम, जन्मतिथि जेंडर, विषय व फोटो आदि) को जांच करने की तिथि 26 अगस्त से पांच सितंबर है।
जांच के उपरांत यदि किसी प्रकार का संशोधन है तो प्रधानाचार्य पुन: वेबसाइट पर संशोधित व अपडेट करने की अवधि छह सितंबर से 20 सितंबर तक की अवधि रखी गई है। वहीं, प्रधानाचार्य पंजीकृत छात्र-छात्राओं की फोटोयुक्त नामावली डीआइओएस कार्यालय में 30 सितंबर तक जमा करेंगे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।