Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    UP School Holiday: यूपी के इस जिले में स्कूलों की दो दिन छुट्टी, कड़ाके की ठंड के चलते DM ने दिए निर्देश

    Updated: Mon, 30 Dec 2024 04:57 PM (IST)

    मेरठ में कड़ाके की ठंड के कारण जिलाधिकारी दीपक मीणा (Deepak Meena) ने 30 और 31 दिसंबर को नर्सरी से आठवीं तक के स्कूलों में अवकाश घोषित किया है। हालांकि शिक्षक व अन्य स्टाफ स्कूल में उपस्थित रहकर विभागीय कार्य करेंगे। बुलंदशहर में 31 दिसंबर से 14 जनवरी तक कक्षा एक से आठ तक के स्कूलों में शीतकालीन अवकाश रहेगा।

    Hero Image
    कड़ाके की ठंड के चलते नर्सरी से आठवीं तक के स्कूलों में आज व कल छुट्टी - प्रतीकात्मक तस्वीर।

    जागरण संवाददाता, मेरठ। कड़ाके की ठंड के चलते जिले के नर्सरी से लेकर आठवीं तक के स्कूलों में जिलाधिकारी दीपक मीणा ने 30 एवं 31 दिसंबर का अवकाश घोषित किया है। डीएम के निर्देश पर बीएसए आशा चौधरी ने यह आदेश जारी किए हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जारी आदेश में कहा है कि बेसिक शिक्षा परिषद उप्र के नियंत्राणाधीन सभी परिषदीय मान्यता प्राप्त सहायता प्राप्त, सीबीएसई, आइसीएसई एवं अन्य बोर्ड के स्कूलों पर लागू होगा। नर्सरी से आठवीं तक के छात्र-छात्राओं का सोमवार एवं मंगलवार को अवकाश रहेगा। जबकि शिक्षक-शिक्षणेत्तर कर्मी विद्यालय में नियमित समय पर उपस्थित होकर शासकीय व विभागीय कार्य करेंगे।

    बीएसए ने कहा है कि परिषदीय विद्यालयों में 31 दिसंबर से निर्धारित शीतकालीन अवकाश शुरू होने के कारण शिक्षक 30 दिसंबर को सभी निर्धारित कार्य पूरा करेंगे। शीतकालीन अवकाश अवधि के लिए बालकों को गृह कार्य आनलाइन व आफलाइन माध्यम से उपलब्ध कराना सुनिश्चित करेंगे।

    14 जनवरी तक कक्षा एक से आठ तक के स्कूलों में शीतकालीन अवकाश

    वहीं, बुलंदशहर में जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने कक्षा एक से आठ तक परिषदीय/सहायता प्राप्त/मान्यता प्राप्त स्कूलों में 31 दिसंबर से 14 जनवरी 2025 तक शीतकालीन अवकाश में पूर्ण रूप से विद्यालय बंद रखने के निर्देश दिए।

    बीएसए डा. लक्ष्मीकांत पांडेय ने बताया कि बेसिक शिक्षा परिषद उत्तर प्रदेश द्वार 26 दिसंबर 2024 जारी पत्र में निर्गत अवकाश तालिका में 31 दिसंबर से 14 जनवरी 2025 तक कक्षा एक से आठ तक परिषदीय/सहायता प्राप्त/मान्यता प्राप्त स्कूलों शीतकालीन अवकाश निर्धारित है।

    इसलिए कक्षा एक से आठ तक परिषदीय/सहायता प्राप्त/मान्यता प्राप्त स्कूल 31 दिसंबर से 14 जनवरी तक बंद रहेंगे। साथ ही शीतकालीन अवकाश से पहले विद्यालय बंद करते समय यह अवश्य जांच लें कि कक्षा-कक्षों में कोई भी पशु-पक्षी बंद न हो एवं विद्यालय के सामान एलईडी, टीवी, प्रोजेक्टर, टेबलेट, फर्नीचर एवं खाद्य पदार्थो की सुरक्षा सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं। आदेशों का कड़ाई से पालन कराने के निर्देश दिए हैं।