यूपी बोर्ड के स्कूलों में आज से बदला अटेंडेंस सिस्टम! विद्यार्थियों के साथ अब गुरुजी की ऑनलाइन हाजिरी
उत्तर प्रदेश के माध्यमिक विद्यालयों में अब छात्र-छात्राओं के साथ शिक्षकों की भी ऑनलाइन उपस्थिति दर्ज होगी। यह आदेश मेरठ समेत प्रदेश के सभी 75 जिलों में तत्काल प्रभाव से लागू हो गया है। माध्यमिक शिक्षा परिषद उत्तर प्रदेश ने इसके लिए एक विशेष पोर्टल और मोबाइल एप्लीकेशन विकसित की है। प्रधानाचार्य को वेबसाइट या ऐप के माध्यम से उपस्थिति दर्ज करनी होगी।

जागरण संवाददाता, मेरठ, (राजेंद्र शर्मा)। ग्रीष्मावकाश के बाद मंगलवार से अब सभी माध्यमिक विद्यालय खुल गए हैं। विद्यालय खुलने के साथ ही अब प्रतिदिन छात्र-छात्राओं एवं कार्यरत शिक्षकों की दैनिक उपस्थिति ऑनलाइन दर्ज की जाएगी। यह आदेश मेरठ समेत उत्तर प्रदेश के सभी 75 जिलों में तत्काल प्रभाव से लागू हो गया है।
उपस्थिति के लिए विकसित किया विशेष पोर्टल
माध्यमिक शिक्षा परिषद उत्तर प्रदेश के निर्देश पर विद्यार्थियों एवं शिक्षकों की उपस्थिति के लिए एक विशेष पोर्टल विकसित किया गया है, जिसमें विद्यालयों की सुविधा के लिए एक मोबाइल एप्लीकेशन भी तैयार की गई है। जिसके माध्यम से विद्यालय में कक्षा 9 से लेकर 12 तक अध्यनरत प्रत्येक छात्र-छात्रा एवं कार्यरत शिक्षकों की प्रतिदिन उपस्थिति दर्ज की जाएगी। इस संबंध में परिषद सचिव भगवती सिंह ने मेरठ समेत प्रदेश के सभी 75 जिला विद्यालय निरीक्षकों को निर्देश जारी किए हैं।
विद्यालय खुलने के साथ ही आदेश भी लागू
परिषद सचिव ने कहा है कि सभी माध्यमिक विद्यालय राजकीय, अशासकीय सहायता प्राप्त व स्ववित्त पोषित में यह व्यवस्था तत्काल प्रभाव से लागू कर दी गई है। प्रधानाचार्य द्वारा प्रथम पीरियड में परिषद की वेबसाइट upmsp.edu.in के होम पेज पर उपलब्ध लिंक अथवा गूगल प्ले स्टोर पर उपलब्ध मोबाइल ऐप UPMSP -attendance के माध्यम से लागिन कर विद्यार्थियों एवं शिक्षकों की उपस्थिति दर्ज की जाएगी।
परिषद की वेबसाइट अथवा मोबाइल ऐप पर विद्यालय की वर्तमान लागिन आईडी व पासवर्ड के माध्यम से लागिन कर उपस्थिति दर्ज की जा सकेगी। उपस्थित पोर्टल पर लागिन कर विद्यालय में प्रत्येक कक्षा में पंजीकृत छात्र-छात्राओं को सेक्शन एबीसीडी आवंटित किया जाए। छात्र-छात्राओं अथवा शिक्षकों के अवकाश पर होने की स्थिति में अवकाश के प्रकार और कारण का भी उल्लेख करने के निर्देश दिए हैं।
विद्यालय परिसर से ही दर्ज होगी उपस्थिति
ऑनलाइन उपस्थिति दर्ज करने की कार्रवाई विद्यालय परिसर से ही संभव होगी। सचिव भगवती सिंह ने कहा है कि यह व्यवस्था छात्र-छात्राओं एवं शिक्षकों की नियमित उपस्थिति सुनिश्चित करने, डाटा संकलन में पारदर्शिता एवं शैक्षिक अनुशासन को मजबूत करने के लिए लागू की गई है। इसलिए जनपद के सभी माध्यमिक विद्यालय प्रधानाचार्यों को निर्देशित किया है कि इस व्यवस्था का कड़ाई से पालन सुनिश्चित किया जाए।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।