Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सावधान! पतंग उड़ाने का शौक आपको पहुंचा सकता है जेल, पतंगबाजों के पीछे लगी पुलिस

    Updated: Thu, 09 Jan 2025 01:16 PM (IST)

    Chinese Manjha पुलिस ने उड़ती पतंगों पर नजर रखनी शुरू कर दी है। अगर कोई चाइनीज मांझे का इस्तेमाल करते हुए पाया जाता है तो उसके खिलाफ हत्या के प्रयास का मामला दर्ज किया जाएगा। मेरठ पुलिस ने हर थाने में एक हेड कांस्टेबल के नेतृत्व में तीन सदस्यीय टीम का गठन किया है जो हवा में उड़ रही पतंगों की जांच करेगी।

    Hero Image
    Chinese Manjha: चाइनीज मांझा मिला तो जाएंगे जेल। फाइल फोटो

    जागरण संवाददाता, मेरठ । Chinese Manjha: पतंग उड़ा रहे हैं तो संभल जाइए... अगर आप चाइनीज मांझे का प्रयोग कर रहे हैं तो यह मत समझिए हवा में उड़ती पतंग को कोई देख नहीं रहा है। पुलिस अब पतंगों का पीछा करते हुए आपके घर तक पहुंचेगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पुलिसकर्मी देखेंगे कि आप कौन सा मांझा इस्तेमाल कर रहे हैं। जांच में चाइनीज मांझा मिला तो आपको न सिर्फ सलाखों के पीछे जाना पड़ेगा, बल्कि संगीन धाराओं में रिपोर्ट दर्ज होने पर अदालत के चक्कर भी लगाने पड़ेंगे। हवा में उड़ रही पतंगों की जांच के लिए मेरठ पुलिस ने हर थाने में एक हेड कांस्टेबल के नेतृत्व में तीन सदस्यीय टीम का गठन किया है।

    21 वर्षीय सुहेल की मौत

    चाइनीज मांझे से 21 वर्षीय सुहेल की मौत के बाद से शहर में दोपहिया सवार लोगों के सिर पर हेलमेट व गले पर कपड़ा लिपटा दिखाई देने लगा है। वहीं प्रशासनिक-पुलिस अधिकारियों पर भी कार्रवाई का दबाव बढ़ा है। सुहेल की मौत के अगले दिन मंगलवार को चाइनीज मांझे से दो साल की मासूम इशरा का गला व होमगार्ड आसिफ के होठ कटने की घटना ने लोगों में इसका खौफ और बढ़ा दिया है।

    चाइनीज मांझे की बिक्री व प्रयोग रोकने को प्रशासनिक-पुलिस अधिकारियों ने अब नया रास्ता निकाला है। एसपी सिटी आयुष विक्रम सिंह ने बुधवार को सभी थानाध्यक्षों को आदेश दिए कि अपने यहां एक हेड कांस्टेबल, एक महिला व एक पुरुष कांस्टेबल की टीम बनाएं। टीम थानाक्षेत्र खासकर उन क्षेत्रों में जहां पतंग ज्यादा उड़ती दिखाई दे... वहां जाए।

    इसके बाद पतंग का पीछा करते हुए उस स्थान पर जाए, जहां से यह उड़ाई जा रही है। यदि पतंग उड़ाने में चाइनीज मांझे का प्रयोग किया जा रहा है तो संबंधित व्यक्ति को हिरासत में लेकर थाने ले आएं और उसके खिलाफ हत्या के प्रयास की धारा में रिपोर्ट दर्ज करें।

    उन्होंने बताया कि पतंग उड़ाने वाला किसी भी उम्र का हो, उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। इस आदेश के बाद बुधवार को कई टीमें जांच के लिए निकलीं। हालांकि, न तो किसी को गिरफ्तार किया गया, न ही कोई रिपोर्ट दर्ज हुई। एसपी सिटी ने बताया कि चाइनीज मांझे का प्रयोग रोकने व विक्रेताओं को पकड़ने का यही तरीका है।

    माधवपुरम से मिला 19 चरखी चाइनीज मांझा, एक गिरफ्तार

    चाइनीज मांझे के खिलाफ बुधवार को भी शहर में छापेमारी की गई। इस दौरान ब्रह्मपुरी के माधवपुरम सेक्टर-3 से पुलिस ने एक पतंग विक्रेता को 19 चरखी चाइनीज मांझे समेत रंगेहाथ पकड़ा। उसके खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस ने मांझा कब्जे में ले लिया। इसके अलावा लालकुर्ती थाने में भी एक किशोर को चाइनीज मांझा ले जाते हुए पकड़ा। पूछताछ के बाद उसे चेतावनी देकर छोड़ दिया गया।

    एसपी सिटी आयुष विक्रम सिंह ने बताया कि घंटाघर, वैली बाजार, खैरनगर, गोलाकुआं, डिबाईनगर, जाकिर कालोनी, कमेला रोड, लोहियानगर, बच्चा पार्क आदि विभिन्न स्थानों पर छापेमारी की गई। इस दौरान पुलिस को किसी दुकान पर चाइनीज मांझा नहीं मिला। ब्रह्मपुरी पुलिस को फोन पर किसी ने सूचना दी कि माधवपुरम सेक्टर-3 निवासी पतंग विक्रेता मो. फैजान काफी संख्या में चाइनीज मांझे की चरखी लेकर उसे छुपाने जा रहा है। पुलिस ने छापेमारी कर फैजान को पकड़ लिया।

    शासन ने मांगी रिपोर्ट

    मेरठ में चाइनीज मांझे से सुहेल की मौत और कई लोगों के घायल होने की घटना की गूंज शासन तक पहुंच गई है। लखनऊ से डीएम व एसएसपी से पूरे मामले की जानकारी ली गई। चाइनीज मांझा बेचने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई का आदेश दिया गया है। शासन के जवाब तलब करने से पुलिस अधिकारियों में हड़कंप मचा रहा।

    आनलाइन भी बेचा जा रहा है चाइनीज मांझा

    पुलिस की सख्ती बाद से वाट्सएप व टेलीग्राम पर चाइनीज मांझे की बिक्री होने लगी है। एसपी सिटी ने बताया कि उन्हें भी आनलाइन मांझा बेचने की शिकायत मिली है। इसकी जांच की जा रही है। साइबर सेल से भी मदद ली जा रही है।

    मांझा दुकानदारों को दिया जा रहा है नोटिस

    बुधवार को एसएसपी डा. विपिन ताडा के आदेश के बाद हर थाना क्षेत्र में पतंग की दुकानों की सूची तैयार की गई। इन सभी दुकानदारों को नोटिस देकर पुलिस ने चाइनीज मांझा नहीं बेचने की चेतावनी दी है। साथ ही कहा गया है कि यदि उनकी दुकान से मांझा बेचा गया और किसी के पास से वह बरामद हुआ तो उसके खिलाफ हत्या के प्रयास की धारा में रिपोर्ट दर्ज कराई जाएगी।

    चाइनीज मांझे की धरपकड़ को पूरे शहर में अभियान चलाया गया है। हर थाने से तीन सदस्यीय टीम बनाई गई है। जिन क्षेत्रों में पतंग उड़ रही है, टीम वहां जाकर देखेगी कि इसमें चाइनीज मांझे का प्रयोग तो नहीं हो रहा। - आयुष विक्रम सिंह, एसपी सिटी