UP Police Encounter: दो हत्याओं का आरोपी तांत्रिक पुलिस मुठभेड़ में घायल, दोनों पैर में लगी गोली; सहयोगी भी गिरफ्तार
मेरठ में दोहरे हत्याकांड के आरोपी तांत्रिक असद को पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तार किया गया। तंत्र क्रिया के दौरान दो किशोरों की हत्या करने वाले असद को पुलिस ने जवाबी फायरिंग में घायल कर दिया जिसके पैरों में गोली लगी। पुलिस ने उसकी निशानदेही पर हत्या में प्रयुक्त रस्सी खून से सनी पैंट और तमंचा बरामद किया।

जागरण संवाददाता, मेरठ। तंत्र क्रिया के दौरान दो किशोरों की निर्मम हत्या के आरोपित तांत्रिक की शनिवार देर रात पुलिस से मुठभेड़ हो गई इसमें उसके दोनों पैरों में गोली लग गई। पुलिस ने आरोपित को घायल अवस्था में गिरफ्तार कर लिया।
उसकी निशानदेही पर हत्या में प्रयुक्त रस्सी, बालक के कपड़े, तमंचा व कारतूस बरामद किए है। उधर, रविवार रात साढ़े तीन बजे पोस्टमार्टम के बाद किशोर का शव गांव पहुंचा।
भारी पुलिस सुरक्षा में उसे गांव के कब्रिस्तान में सुपुर्द-ए-खाक किया गया। पुलिस ने आरोपित तांत्रिक के पिता समेत चार लोगों को भी गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।गांव में एहतियातन पुलिस बल तैनात है।
गांव नवाबगढ़ी निवासी तांत्रिक असद पुत्र इकरामुद्दीन ने तंत्रक्रिया के लिए पड़ोस के ही 16 वर्षीय किशोर व 11 वर्षीय बालक का अपहरण कर हत्या कर दी थी। तंत्र किया व हत्या से पहले उसने दोनों के साथ दुष्कर्म भी किया था।
किशोर का शव पुलिस ने शनिवार को आरोपित की निशानदेही पर बरामद कर पोस्टमार्टम को भेजा था। किशोर के पिता से आरोपित तांत्रिक ने पांच लाख की फिरौती भी मांगी थी। तीन दिन तक वह किशोर के मोबाइल से ही स्वजन को वाट्सएप पर मैसेज भेजकर फिरौती मांगता रहा।
इस दौरान उस 46 से ज्यादा मैसेज किशोर के पिता को भेजे। शहर के विभिन्न स्थान पर आकर फिरौती की रकम देने को कहा। दूसरा बालक चार अप्रैल से लापता था। गुमशुदगी दर्ज कर सरधना पुलिस ने इस मामले को ठंडे बस्ते में डाल दिया था, जबकि स्वजन तांत्रिक पर बेटे को गायब करने का आरोप लगा रहे थे।
शनिवार देर रात पुलिस तांत्रिक असद को लेकर ग्राम नगला ऑर्डर जंगल पहुंची। असद की निशानदेही पर यहां से पुलिस ने बालक की खून सनी पैंट ओर वह रस्सी बरामद की जिससे किशोर की हत्या की गई थी।
पुलिस के अनुसार, इसी दौरान असद ने झाड़ियों में छिपाकर रखा तमंचा निकालकर पुलिस पर फायर कर भागने का प्रयास किया। जवाबी फायरिंग में असद के दोनों पैरों में गोली लगी। पुलिस ने घायल अवस्था में उसे हिरासत में लेकर सीएचसी में भर्ती कराया। यहां से उसे मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया।
पुलिस ने असद से एक तमंचा, कारतूस और हत्या से जुड़ी दोनों रस्सियां बरामद करने का दावा किया है। पुलिस ने असद के असद के पिता इकरामुद्दीन, भाई आसिफ, आरिफ, जुबेर व रिहान को भी गिरफ्तार कर लिया। रविवार को उन्हें कोर्ट में पेश किया गया। यहां से सभी को जेल भेज दिया गया।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।