UP Petrol Law: आपको पता भी नहीं चलेगा और कट जाएगा चालान, पेट्रोल को लेकर समझ लीजिए ये नया नियम
मेरठ में सड़क सुरक्षा समिति की बैठक में बिना हेलमेट पेट्रोल बेचने का मुद्दा उठा। डीएम ने ऐसे पेट्रोल पंपों के खिलाफ कार्रवाई के आदेश दिए। शहर के चौराहों के सौंदर्यीकरण और अतिक्रमण हटाने के भी निर्देश दिए गए। सड़क दुर्घटना में घायल लोगों की मदद करने वालों को अब 25 हजार रुपये का इनाम मिलेगा।

जागरण संवाददाता, मेरठ। जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक में पेट्रोल पंप पर बिना हेलमेट पेट्रोल बिक्री का वीडियो अधिकारियों को दिखाया गया। डीएम ने एसपी ट्रैफिक और एआरटीओ को ऐसे पेट्रोल पंपों की जांच कर इनका चालान करने का निर्देश दिया।
उन्होंने मियाद पूरी कर चुके वाहनों को पेट्रोल-डीजल देने से रोकने के लिए सभी पेट्रोल पंप पर एचडीआर कैमरा लगाने का निर्देश दिया। ब्लैक स्पाट का सुधार न होने पर नाराजगी जताई तथा एसपी ट्रैफिक, एआरटीओ और पीडब्ल्यूडी एक्सईएन को ब्लैक स्पाट का निरीक्षण करके रिपोर्ट देने को कहा।
विकास भवन सभागार में शुक्रवार को आयोजित सड़क सुरक्षा समिति की बैठक में डीएम डा. वीके सिंह ने इस वर्ष जनपद में सड़क दुर्घटनाओं में मौत की कम संख्या पर संतोष जताया। मिशिका सोसायटी के अध्यक्ष अमित नागर ने चौधरी चरण सिंह विश्विद्यालय के पास स्थित पेट्रोल पंप का वीडियो दिखाया, जिसमें बिना हलमेट पहने वाहन चालकों को पेट्रोल बेचा जा रहा था।
डीएम ने एसपी ट्रैफिक और एआरटीओ को जांच कर ऐसे पेट्रोल पंपों का चालान करने का निर्देश दिया। मेडा और नगर निगम को उन्होंने शहर के 14 चौराहों के सौंदर्यीकरण की जिम्मेदारी सौंपी। टूटे डिवाइडर ठीक कराने, अवैध ई रिक्शा बंद कराने तथा इनके मार्ग निर्धारित करके स्टैंड बनवाने का निर्देश दिया।
स्कूलों के खुलते ही पूरे जनपद में सड़क जागरूकता अभियान चलाने, हाईवे पर अवैध पार्किंग, शराब की दुकानों के बाहर वाहनों से लगने वाले जाम को हटाने का भी निर्देश दिया।
डीएम ने कहा कि शहर में चल रहे अतिक्रमण अभियान का मलबा नगर निगम अभियान के बाद रात में ही हटाए। कांवड़ मार्गों को गड्ढामुक्त करने तथा रात में चमकने वाले ब्लिंकर लगाने का निर्देश दिया।
एक्सप्रेसवे पर जबरन दोपहिया वाहन लेकर जा रहे गाजियाबाद में तैनात पुलिसकर्मियों को सख्ती से रोकने का निर्देश एसपी यातायात को दिया। बैठक में एडीएम सिटी बृजेश सिंह, एसपी टै्रफिक राघवेन्द्र मिश्रा, एक्सईएन लोक निर्माण विभाग सत्येन्द्र सिंह, जिला पूर्ति अधिकारी विनय कुमार सिंह समेत अन्य अधिकारी रहे।
घायल की मदद करें, 25 हजार मिलेंगे
डीएम ने अपील की कि सड़क हादसों में गंभीर घायल लोगों को अस्पताल पहुंचाकर उनकी जान बचाने वाले व्यक्ति को सरकार अब राहगीर योजना के तहत पांच के बजाय 25 हजार रुपये इनाम देगी। उनका नाम भी गोपनीय रखा जाएगा। बताया कि हिंट एंड रन मामलों में मृतकों के स्वजन को अब डेढ़ लाख रुपये मदद मिलेगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।