Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    UP Paper Leak Case: रवि अत्री और राजीव नयन सहित नौ को माफिया घोषित करने की तैयारी, STF ने मांगा संपत्ति का ब्यौरा

    Updated: Fri, 12 Apr 2024 09:56 AM (IST)

    UP Paper Leak Case उत्तर प्रदेश सिपाही भर्ती परीक्षा में पेपर लीक कांड के आरोपित रवि अत्री और राजीव नयन मिश्रा समेत नौ आरोपितों को शिक्षा माफिया घोषित करने की तैयारी की जा रही है। समीक्षा अधिकारी/सहायक समीक्षा अधिकारी (आरओ/एआरओ) पेपर लीक मामले में भी रवि अत्री को अभियुक्त बनाया जाएगा। इसके बाद उसे पुलिस कस्टडी रिमांड (पीसीआर) पर लेकर पूछताछ की जाएगी।

    Hero Image
    रवि अत्री और राजीव नयन सहित नौ को माफिया घोषित करने की तैयारी

    जागरण संवाददाता, मेरठ। उत्तर प्रदेश सिपाही भर्ती परीक्षा में पेपर लीक कांड के आरोपित रवि अत्री और राजीव नयन मिश्रा समेत नौ आरोपितों को शिक्षा माफिया घोषित करने की तैयारी की जा रही है। ताकि आरोपितों की थाने स्तर से निगरानी की जाए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एसटीएफ ने सभी आरोपितों की उनके जनपद से संपत्ति का ब्योरा भी मांगा है। ताकि उन पर मनीलॉड्रिंग का केस भी दर्ज किया जा सके। ये आरोपित पूरे देश में पेपर लीक कराते हैं। बुधवार को गिरफ्तार रवि अत्री को जेल भेज दिया। उसको रिमांड पर लेने की तैयारी की जा रही है।

    एसटीएफ कर रही धरपकड़

    रवि ने पूछताछ में कई आरोपितों के नाम उजागर किए हैं। उनकी धरपकड़ की एसटीएफ तैयारी कर रही है। साथ ही दिल्ली पुलिस के सिपाही विक्रम पहल की तलाश में एसटीएफ दिल्ली में जमी हुई है।

    रीवा के रिसार्ट स्वामी पर होगी कार्रवाई

    गुरुग्राम के रिसार्ट स्वामी सतीश धनखड़ को जेल भेजने के बाद रीवा के शिव महाशक्ति रिसोर्ट के मालिक स्वामी जी झा को भी आरोपित बनाया जाएगा।

    ये घोषित हो सकते हैं शिक्षा माफिया

    प्रयागराज के राजीव नयन मिश्रा, नोएडा के रवि अत्री, पटना (बिहार) के अतुल वत्स और विशाल चौरसिया, जौनपुर के अजीत चौहान, बागपत के नीटू, शामली के अरविंद राणा, अलवर (राजस्थान) के बलराम गुर्जर, झज्जर (हरियाणा) के मोनू ढाकला और सिपाही विक्रम पहल को माफिया घोषित करने की तैयारी है।

    पेपर लीक में रवि भी बनेगा अभियुक्त

    समीक्षा अधिकारी/सहायक समीक्षा अधिकारी (आरओ/एआरओ) पेपर लीक मामले में भी रवि अत्री को अभियुक्त बनाया जाएगा। इसके बाद उसे पुलिस कस्टडी रिमांड (पीसीआर) पर लेकर पूछताछ की जाएगी। मेरठ जेल में उसे वारंट-बी तामील करवाया जाएगा। फिर कोर्ट में अर्जी देकर पीसीआर पर लिया जाएगा। पुलिस की ओर से इसकी कवायद की जा रही है। गौतमबुद्ध नगर के जेवर नीमका के रवि को सिपाही भर्ती परीक्षा पेपर लीक के मामले में बुधवार को स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) ने गिरफ्तार किया था।

    यह भी पढ़ें: यूपी पुलिस सिपाही भर्ती परीक्षा लीक मामले में STF को मिली बड़ी सफलता, मास्टरमाइंड रवि अत्री गिरफ्तार