Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    UP MLC Election Result: कई शिक्षण संस्थाओं के चेयरमैन भी हैं धर्मेन्द्र भारद्वाज, ऐसा रहा एमएलसी बनने तक का सफर

    By Prem Dutt BhattEdited By:
    Updated: Tue, 12 Apr 2022 01:19 PM (IST)

    MLC Dharmendra Bharadwaj मेरठ-गाजियाबाद सीट पर भारतीय जनता पार्टी के उम्‍मीदवार धर्मेन्द्र भारद्वाज ने बड़े अंतर जीत दर्ज की है। वे 2014 में निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में मेरठ-सहारनपुर स्नातक विधान परिषद का चुनाव लड़ चुके हैं। 2015 वे संघ के करीब आए थे।

    Hero Image
    MLC Election Result 2022 मेरठ-गाजियाबाद सीट पर धर्मेन्द्र भारद्वाज ने जीत का परचम लहराया है।

    मेरठ, जागरण संवाददाता। मेरठ-गाजियाबाद सीट से निर्वाचित एमएलसी भाजपा के धर्मेंद्र भारद्वाज ने एमएससी,एमफिल और बीएड किया है। वे रुड़की स्थित मदरहुड विवि के चांसलर, महावीर आयुर्वेदिक मेडिकल कालेज एंव हॉस्पिटल मेरठ के साथ-साथ कई शिक्षण संस्थाओं के चेयरमैन भी हैं। आपको बता दें कि मेरठ गाज़ियाबाद स्थानीय प्राधिकारी एमएलसी चुनाव में भाजपा समर्थित प्रत्याशी धर्मेंद्र भारद्वाज ने बड़ी जीत दर्ज की है। चुनाव में छह प्रत्याशी मैदान में थे। नौ अप्रैल को हुए चुनाव में 4140 वोट पड़े थे। इसमें से धर्मेंद्र भारद्वाज को 3710 वोट मिले।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हेम सिंह पुंडीर को दी थी कड़ी टक्कर

    चार जनवरी 1976 को मेरठ की सरधना तहसील के गांव ईकड़ी में जन्में धर्मेन्द्र भारद्वाज के पिता महावीर भारद्वाज के किसान होने के साथ-साथ सामाजिक कार्यो से जुड़े रहे हैं। वे वर्ष 2010 में जिला पंचायत सदस्य भी निर्वाचित हुए हैं। 2014 में निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में मेरठ-सहारनपुर स्नातक विधान परिषद का चुनाव लड़ चुके हैं, जिसमें 22 हजार से ज्यादा वोट हासिल किए। वो दिग्गज नेता हेम सिंह पुंडीर से सिर्फ आठ सौ वोटों से हारे थे। वर्ष 2010 में वार्ड-12 सरूरपुर ब्लाक से 10451 वोट पाकर जिला पंचायत सदस्य चुने गए। यह प्रदेश में तीसरी सबसे बड़ी जीत थी। वर्ष 2015 से धर्मेंद्र राष्ट्रीय स्वयंसेवक के करीब आए, और सभी कार्यक्रम में सक्रियता से भाग लिया।

    करोड़पति हैं धर्मेन्द्र

    धर्मेंद्र भारद्वाज के पास नकद धनराशि के रूप में 1.10 लाख रुपये हैं। एक गाड़ी, दो सौ ग्राम सोना भी है। प्रत्याशी के पास 45.67 लाख व पत्नी के पास 23.13 लाख रुपये के ज्वैलरी व गाड़ी आदि के साथ बैंक में जमा हैं। प्रत्याशी के पास 4.94 करोड़ व पत्नी के नाम 4.94 करोड़ रुपये की अचल संपत्ति हैं। 

    काउंटिंग शुरू होते ही बना थी बढ़त

    मेरठ में भाजपा प्रत्याशी धर्मेंद्र भारद्वाज शुरू से ही अपने विपक्षियों से आगे रहे। 11:00 बजे तक मतों की गिनती समाप्त कर दी गई। भाजपा प्रत्याशी धर्मेंद्र भारद्वाज को 3710 मत मिले। जबकि दूसरे नंबर पर रालोद सपा गठबंधन प्रत्याशी सुनील रोहता रहे। उन्हें मात्र 277 मत ही प्राप्त हो सके। निरस्त हुए मतों की संख्या 117 रही। जबकि निर्दलीय प्रत्याशियों को मात्र 36 वोट प्राप्त हुई। बिल्कुल धर्मेंद्र भारद्वाज को मिले मतों का प्रतिशत 89.61 रहा।

    UP MLC Election Result : कोऑपरेटिव बैंक की चेयरमैन भी रह चुकी हैं सहारनपुर से भाजपा की नई एमएलसी वंदना वर्मा

    comedy show banner