मेरठ में न्यू टाउनशिप के लिए यूपी सरकार ने जारी किए 409 करोड़, खरीदी जाएगी चार गांवों की जमीन
उत्तर प्रदेश सरकार ने मेरठ में न्यू टाउनशिप के लिए 409 करोड़ रुपये जारी किए हैं। यह टाउनशिप दिल्ली रोड पर मोहिउद्दीनपुर में 300 हेक्टेयर में विकसित की जाएगी। इसके लिए चार गांवों की जमीन खरीदी जा रही है। इस टाउनशिप के लिए भूमि पूजन करने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पहुंचेंगे। उम्मीद है कि चैत्र नवरात्र या उसके बाद मुख्यमंत्री का कार्यक्रम निर्धारित हो जाएगा।

जागरण संवाददाता, मेरठ। दिल्ली रोड पर मोहिउद्दीनपुर में 300 हेक्टेयर में फेस-वन व फेस-टू के रूप में टाउनशिप विकसित करने की तैयारी के अंतर्गत मंगलवार को प्रदेश सरकार ने 409 करोड़ रुपये मेरठ विकास प्राधिकरण (मेडा) के खाते में भेज दिए। 400 करोड़ रुपये पहले ही दिए जा चुके हैं।
चार गांवों में किसानों से सहमति के आधार पर जमीन खरीदी जा रही है। शासन ने दोनों फेस के लिए कुल 1258 करोड़ रुपये देने पर सहमति दी थी। उसी के अंतर्गत 11 जनवरी 2024 को 200 करोड़, 25 दिसंबर 2024 को 200 करोड़ रुपये मेडा को मिले थे।
भूमि पूजन करने आएंगे मुख्यमंत्री, खरीदी 100 हेक्टेयर भूमि
मोहिउद्दीनपुर, छज्जूपुर, कायस्थ गांवड़ी व इकला की जमीन खरीदी जा रही है। 100 हेक्टेयर की खरीद कर ली गई है। इस टाउनशिप के लिए भूमि पूजन करने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पहुंचेंगे। उम्मीद है कि चैत्र नवरात्र या फिर उसके बाद मुख्यमंत्री का कार्यक्रम निर्धारित हो जाएगा।
31 सेक्टरों में विकसित होगी टाउनशिप
न्यू टाउनशिप यानी इंटीग्रेटेड टीओडी टाउनशिप के दोनों फेस को कुल 31 सेक्टरों में बांटा गया है। एक महीने में विकास कार्य शुरू होगा जबकि दो महीने में प्लाट आवंटन शुरू कर दिया जाएगा।
कहां कितनी खरीदी जाएगी जमीन
फेस-वन
गांव खरीद का लक्ष्य किसान
मोहिउद्दीनपुर, 111 हेक्टेयर, 496
छज्जूपुर, 30 हेक्टेयर, 175
फेस-टू
गांव खरीद का लक्ष्य किसान
कायस्थ गांवड़ी, 130 हेक्टेयर, 730
इकला, 21 हेक्टेयर, 96
नमो भारत परियोजना के डोरली स्टेशन में बाधा बन रही फर्म को फिर नोटिस
वहीं मेरठ में नमो भारत परियोजना का काम इस समय तेजी से चल रहा है। पिछले दिनों दिल्ली रोड से एक मस्जिद को भी हटाया गया था। इसी तरह रोशनपुर डोरली में बन रहे स्टेशन में मैसर्स शिविका स्टील्स फर्म बाधा बन रही है। फर्म मालिक को कई बार अपर जिलाधिकारी भूमि अध्याप्ति द्वारा नोटिस भेजा जा चुका है, लेकिन कोई जवाब नहीं दिया जा रहा है।
मंगलवार को तीसरा नोटिस भेजा है। यदि इस नोटिस का भी जवाब नहीं मिला तो जिला प्रशासन ध्वस्तीकरण की कार्रवाई करेगा। अपर जिलाधिकारी भूमि अध्याप्ति राजपाल सिंह ने बताया कि नमो भारत परियोजना के तहत रोशनपुर डोरली में बनने वाले स्टेशन के लिए रोशनपुर डोरली निवासी रोहताश सिंह पुत्र बीरबल सिंह की लगभग 135 वर्गमीटर जमीन का अधिग्रहण किया गया था। जिसकी एवज में रोहताश को एक करोड़ 25 लाख 21 हजार 861 रुपये सितंबर माह में ही दे दिए गए थे।
इस जमीन पर इस समय मैसर्स शिविका स्टील्स के नाम से फर्म स्थित है। इस संबंध में जिला प्रशासन की तरफ से 27 जुलाई 2024 और 28 अगस्त 2024 को नोटिस दिया जा चुका है। ताकि रोहताश सिंह जमीन का कब्जा नमो भारत परियोजना को दे दें, लेकिन अभी तक रोहताश सिंह ने न तो नोटिस का जवाब दिया और न ही जमीन से अपना कब्जा हटाया है।
मंगलवार को तीसरा नोटिस जारी करते हुए अपर जिलाधिकारी भूमि अध्याप्ति ने बताया कि रोहताश सिंह 15 दिन के अंदर कार्यालय में आकर अपना पक्ष रख सकते हैं। यदि पक्ष नहीं रखा गया तो जिला प्रशासन आगे की कार्रवाई करने पर मजबूर होगा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।