Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यूपी : बागपत में सरकारी एंबुलेंस के चालक ने तमंचे से गोली मारकर की खुदकुशी, पुलिस कर रही जांच

    By Prem Dutt BhattEdited By:
    Updated: Fri, 16 Jul 2021 09:00 PM (IST)

    बागपत में चालक सोनू ने शुक्रवार शाम करीब तीन बजे अपने मकान की दूसरी मंजिल के कमरे में खुद को गर्दन पर सटाकर गोली मार ली। इससे उसकी मौत हो गई। फायर की आवाज सुनकर स्वजन कमरे में गए तो सोनू लहूलुहान हालत में फर्श पर मिला।

    Hero Image
    बागपत में एंबुलेंस चालक ने कमरे में तमंचे से गोली मारकर आत्महत्या की।

    बागपत, जागरण संवाददाता। बागपत में सरकारी एंबुलेंस के एक चालक ने अपने मकान के कमरे में तमंचे से गोली मारकर आत्महत्या की। इससे गांव में हड़कंप मच गया। पुलिस युवक की आत्महत्या की वजह तलाश रही है। ग्राम सरूरपुर कलां निवासी 35 वर्षीय सोनू उर्फ कुलदीप नैन डायल 102 नंबर एंबुलेंस के चालक के पद पर जिला अस्पताल में तैनात था। वह अविवाहित था। उसके पिता सुरेंद्र सिंह खेती करते है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पुलिस भी मौके पर पहुंची

    सोनू ने शुक्रवार शाम करीब तीन बजे अपने मकान की दूसरी मंजिल के कमरे में खुद को गर्दन पर सटाकर गोली मार ली। इससे उसकी मौत हो गई। फायर की आवाज सुनकर स्वजन कमरे में गए तो सोनू लहूलुहान हालत में फर्श पर मिला तथा पास में ही तमंचा पड़ा था। मौके पर ग्रामीण एकत्र हो गए। बागपत कोतवाली प्रभारी एनएस सिरोही घटनास्थल पर पहुंचे और जांच की। पुलिस ने युवक सोनू के शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा तथा घटना में प्रयुक्त तमंचा बरामद किया। कोतवाली प्रभारी का कहना है कि युवक के आत्महत्या करने के कारण का पता लगाने का प्रयास किया जा रहा है।

    बुझ गया घर का चिराग

    ग्रामीणों के मुताबिक सोनू तीन बहनों का अकेला भाई था। सोनू के बचपन में उसकी माता का निधन हो गया था। उसके पिता सुरेंद्र ङ्क्षसह ने एक अन्य महिला से शादी कर ली थी। सुरेंद्र की पहली पत्नी के बेटा सोनू और एक बेटी पैदा हुई थी तथा दूसरी पत्नी के दो बेटी पैदा हुई। घटना से परिवार में कोहराम मचा हुआ है।

    मकान के विवाद को लेकर चले धारदार हथियार

    बागपत के दाहा में निरपुड़ा गांव में मकान विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच जमकर धारदार हथियार चलेस, जिसमें छह लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। गुरुवार देर रात्रि निरपुड़ा गांव में एक मकान को लेकर हुए विवाद में दो पक्षों के बीच जमकर धारदार हथियार चले, जिसमें एक पक्ष के इलमचंद, उसके बेटे राजकुमार, राजीव, किरनपाल, विकास गंभीर रूप से घायल हो गए, जबकि दूसरे पक्ष से मोनू पुत्र पाल्लू घायल हो गया। झगड़े की सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने घायलों को उपचार कर लिए बिनौली सीएचसी भेजा। घायल पक्ष के राजकुमार पुत्र इलमचंद ने दोघट थाने पर तहरीर दी है। उन्होंने परिवार की एक महिला के साथ छेड़छाड़ करने व कपड़े फाडऩे का भी आरोप लगाया है। इंस्पेक्टर दोघट दिनेश कुमार चिकारा ने बताया कि मामले की तहरीर आयी है। घायलों को उपचार के लिए भेजा गया है। मामले की जांच कर कार्रवाई की जा जाएगी।