Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यूपी सरकार का 10623 करोड़ का 'मास्टर प्लान', मेट्रो-एलिवेटेड रोड और अंडरग्राउंड पार्किंग... इस जिले की बदेगी किस्मत

    मेरठ को प्रयागराज की तर्ज पर विकसित करने के लिए 10623 करोड़ रुपये के 55 प्रोजेक्ट तैयार किए गए हैं। इनमें सड़क पार्क कूड़ा निस्तारण सीवरेज पेयजल चौराहे यातायात और न्यू टाउनशिप जैसे विकास कार्य शामिल हैं। कमिश्नर इन प्रोजेक्टों पर अधिकारियों के साथ मंथन करेंगे और फिर जनप्रतिनिधियों के सुझाव के बाद इन्हें अंतिम रूप देकर मुख्यमंत्री को भेजा जाएगा।

    By anuj sharma Edited By: Aysha Sheikh Updated: Tue, 15 Apr 2025 04:04 PM (IST)
    Hero Image
    यूपी सरकार का 10623 करोड़ का 'मास्टर प्लान' - जागरण ग्राफिक्स।

    जागरण संवाददाता, मेरठ। प्रयागराज की तर्ज पर मेरठ शहर को विकसित करने की मुख्यमंत्री की घोषणा अब परवान चढ़ती नजर आने लगी है। विभागों ने अपने कार्यों के प्रोजेक्ट लगभग तैयार कर लिए हैं। कुल 55 प्रोजेक्ट की अनुमानित लागत 10,623 करोड़ रुपये बताई जा रही है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इनमें सड़क, पार्क, कूड़ा निस्तारण, सीवरेज, पेयजल, चौराहे, यातायात, जाम, न्यू टाउनशिप के साथ-साथ शहर की अधिकांश जरूरतों को शामिल किया गया है। इस इंटीग्रेटिड डेवलपमेंट प्लान पर आज कमिश्नर अधिकारियों के साथ मंथन करेंगे। प्लान को अंतिम रूप देकर जल्द जनप्रतिनिधियों के सामने प्रस्तुत किया जाएगा। उनके सुझाव प्राप्त किए जाएंगे।

    कमिश्नर हृषिकेश भास्कर यशोद ने बताया कि मुख्यमंत्री के सपनों का मेरठ तैयार करने के लिए यह योजना तैयार की जा रही है। एक सप्ताह पूर्व विभागों के साथ हुई बैठक में शहर की जरूरतों को सूचीबद्ध करके दिशा निर्देश दिए गए थे। विभागों द्वारा तैयार किए गए प्लान पर आज मंगलवार को चर्चा करके उन्हें अंतिम रूप दिया जाएगा।

    इस योजना में शहर की प्रत्येक जरूरत को पूरा करने तथा प्रत्येक समस्या के समाधान को शामिल करने का प्रयास किया जा रहा है। बैठक में डीएम, सीडीओ, मेडा उपाध्यक्ष, नगर आयुक्त के साथ पीडब्ल्यूडी, पश्चिमांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड, सिंचाई, ग्रामीण अभियंत्रण विभाग व अन्य विभागों के अधिकारियों को बुलाया गया है।

    नगर आयुक्त सौरभ गंगवार ने बताया कि मंगलवार को होने वाली बैठक के दौरान कुछ नए कार्य भी प्लान में शामिल करने के लिए प्रस्तुत किए जाएंगे। नगर निगम ने वेंडिंग जोन, काशी में मार्डन और वृहद गोशाला निर्माण, तीन मुख्य नालों को पक्का करने, शहर में डिजिटल लाइब्रेरी, सीवर लाइन, पेयजल पाइप लाइन और मल्टीलेवल पार्किंग के प्रोजेक्ट तैयार किए हैं।

    जनप्रतिनिधि देंगे फाइनल टच

    मंडलायुक्त ने बताया कि मंगलवार को तैयार किए जाने वाले प्लान का जल्द जनपद के सभी जनप्रतिनिधियों के सामने प्रजेंटेशन दिया जाएगा। जनप्रतिनिधियों के सुझावों को शामिल करने के बाद ही प्लान को अंतिम रूप देकर मुख्यमंत्री के पास भेजा जाएगा।

    ये होंगे बड़े काम

    • न्यू टाउनशिप
    • मेरठ में एमआरएफ सुविधा
    • लोहियानगर में भूमि पुनर्ग्रहण
    • मल्टी माडल लाजिस्टिक पार्क

    ज्वेलरी हब

    • शहर में कल्चरल सर्किट
    • हस्तिनापुर में इको डेवलपमेंट
    • 1857 क्रांति पर थीम पार्क का निर्माण
    • स्पोर्ट्स पार्क का निर्माण
    • गोल्फ कोर्स का निर्माण
    • मेरठ मंडपम का निर्माण

    145 करोड़ से होगा पार्कों और चौराहों का विकास

    • संजय वन
    • सूरजकुंड पार्क
    • महिला पार्क
    • लोहिया पार्क
    • कांशीराम पार्क
    • आंबेडकर पार्क
    • कमिश्नरी चौराहा पार्क
    • कुटी चौराहे का विकास
    • विक्टोरिया पार्क में फूड स्ट्रीट
    • नौचंदी मेला क्षेत्र का विकास
    • दौराला में सीएचसी को ट्रामा सेंटर में अपग्रेड करना

    4,216 करोड़ में तैयार होगी कनेक्टिविटी

    • विश्वविद्यालय रोड को स्मार्ट रोड के रूप में विकसित करना
    • ट्रांसपोर्ट नगर मुख्य मार्ग
    • मेरठ-बागपत रोड
    • बिजली बंबा बाईपास का चौड़ीकरण
    • माल रोड मेरठ कैंट का पुनर्विकास
    • कुटी चौराहा से बेगमपुल रोड
    • विक्टोरिया पार्क स्ट्रीट डेवलपमेंट जोन
    • 50 किमी मास्टर प्लान रोड का विकास
    • वेस्टर्न रिंग रोड
    • इनर रिंग रोड
    • नार्थ इनर रिंग रोड
    • बच्चा पार्क से जली कोठी तक एलीवेटिड रोड
    • कोर एरिया पेरिफेरल रोड
    • सीएम ग्रिड रोड

    शहर के ये चौराहे सुधरेंगे

    • जेलचुंगी
    • तेजगढ़ी
    • गांधी आश्रम

    पार्किंग का भी होगा इंतजाम

    • कमिश्नर चौराहा पार्क में भूमिगत पार्किंग
    • कचहरी, जीआइसी, डीएन कालेज के पास मल्टीलेवल पार्किंग
    • सूरजकुंड पार्क में भूमिगत पार्किंग

    जाम से निजात दिलाने को ये होंगे इंतजाम

    • 9 से ज्यादा क्षेत्रों में यातायात सुधार
    • आइसीसीसी कमांड सेंटर
    • 35 बस शेल्टरों का निर्माण

    1,720 करोड़ से विकसित होंगी नागरिक सुविधाएं

    • शताब्दीनगर में एसटीपी
    • सोलर बेस्ड स्ट्रीट लाइट (750 किमी)
    • पूरे शहर का सीवरेज और ड्रैनेज सिस्टम
    • गांवड़ी में कूड़ा निस्तारण प्लांट
    • इंटीग्रेडिट डिविजनल आफिस
    • कैलाश प्रकाश स्पोर्ट्स स्टेडियम का आधुनिकीकरण

    चार बाजार के विकास और रिलोकेट की योजना

    • खंदक बाजार
    • ट्रांसपोर्ट नगर
    • खैर नगर दवा बाजार
    • लालकुर्ती बाजार