UP Election 2022 Result: हस्तिनापुर में गुर्जरों को भाये दिनेश, इन गांवों ने पार लगाई नैया
UP Election 2022 Result हस्तिनापुर सीट का परिणाम बताता है कि गठबंधन उम्मीदवार योगेश वर्मा को लगभग सभी गांवों और सभी वर्गो में वोट मिला। मुस्लिम और यादव वोट एकतरफा मिला। गुर्जर और जाटों का भी वोट मिला लेेकिन गुर्जरों का अधिक वोट दिनेश खटीक को मिला।

मेरठ, जागरण संवाददाता। हस्तिनापुर विधानसभा क्षेत्र का चुनाव अंत में आकर सिर्फ भाजपा के दिनेश खटीक और सपा-रालोद गठबंधन की ओर से सपा प्रत्याशी योगेश वर्मा के बीच ही सिमटकर रह गया। एक तरफ मतदान दिनेश को हराकर योगेश को जिताने के लिए हुआ तो दूसरी तरफ दिनेश को जिताने के लिए हुआ। गुर्जरों का अधिक से अधिक वोट दिनेश खटीक को
विधानसभा चुनाव का परिणाम बताता है कि योगेश वर्मा को लगभग सभी गांवों और सभी वर्गो में वोट मिला। उन्हें एकतरफा मुस्लिम और यादव वोट मिला। गुर्जर और जाटों का भी वोट मिला। लेकिन कुल मिलाकर गुर्जरों का अधिक से अधिक वोट दिनेश खटीक के हिस्से आया और वे विधायक बन गए।
मुस्लिम बहुल गांवों में योगेश वर्मा को एकतरफा वोट
मुस्लिम बहुल गांव खजूरी, शौदत, रसूलपुर, अगवानपुर, सठला में लगभग एकतरफा वोट योगेश वर्मा को मिला। इसी तरह से यादव बहुल तोफापुर, मटौरा, गाजीपुर, राली नंगला ने भी भरपूर वोट योगेश वर्मा की तरफ उडेला। योगेश ने जाट व गुर्जर बहुल गांवों से लेकर मिश्रित आबादी में भी बराबर की टक्कर दी।
सिख-पंजाबी वोटों में दोनों ने किया बंटवारा तारापुर, चाकरोद, रठौड़ा खुर्द में सिख पंजाबी अधिक हैं। दलितों की भी मौजूदगी अच्छी है। यहां पर दिनेश खटीक को सबसे ज्यादा वोट मिले हैं, योगेश वर्मा ने भी अच्छे खासे वोट लिए। जानकार बताते हैं कि सिख पंजाबी भाजपा की तरफ गए हैं, जबकि यहां के दलित योगेश के पाले में गए।
इन गांवों ने पार लगाई दिनेश की नैया
गणोशपुर : त्यागी बहुल गांव।
सैफपुर फिरोजपुर : दलित बहुल गांव।
झड़ाका : जाट बहुल गांव
दौलतपुर उर्फ मालीपुर : गुर्जर बहुल गांव
भंडौरा : गुर्जर बहुल
इकवारा : दलित गुर्जर
मीवा : गुर्जर, दलित
अकबरपुर : गुर्जर
ढिकौली : ठाकुर
ततीना : गुर्जर
रसूलपुर गावड़ी : गुर्जर
शिवपुरी, धनपुर, शिवनगर : गुर्जर बहुल गांव
कुल पड़े मत पोस्टल बैलेट समेत : 2,30276
दिनेश खटीक (भाजपा) : 107587
योगेश वर्मा (सपा) : 100275
संजीव जाटव (बसपा) : 14240
अर्चना गौतम (कांग्रेस) : 1519
पूर्व विधायक ने वोट काटने की निर्वाचन आयोग से की शिकायत
मेरठ, जागरण संवाददाता। किठौर विधानसभा क्षेत्र से हार का सामना करने वाले भाजपा के पूर्व विधायक सत्यवीर त्यागी ने साक्ष्यों के साथ भारत निर्वाचन आयोग से शिकायत की है। पूर्व विधायक ने अपने विस क्षेत्र में 20 हजार वोट काटने व किठौर कस्बा में फर्जी मतदान कराने का आरोप लगाए हैं। जांच कराकर कार्रवाई की मांग भी पूर्व विधायक ने की है। पूर्व विधायक सत्यवीर त्यागी ने बताया कि विधानसभा चुनाव में सरकारी मशीनरी के कुछ लोगों ने उन्हें हराने के लिए कार्य किया है। मतदाता सूची से 15 से 20 हजार मतदाताओं के नाम गायब कर दिए गए हैं। गायब हुए तमाम मतदाताओं की संख्या के साथ उनके गांवों की सूची भी पूर्व विधायक ने भारत निर्वाचन आयोग को भेजी है। इसके अलावा किठौर कस्बे में फर्जी मतदान की शिकायत भी की है। पूर्व विधायक ने बताया कि 15,223 कुल मतों में से अकेले सपा को 12,806 मत प्राप्त हुए हैं। भाजपा के साथ अन्य दलों के प्रत्याशियों को गिनती के मत ही प्राप्त हुए हैं। जबकि किठौर कस्बा में ऐसा संभव नहीं है। यहां फर्जी मतदान के कारण सपा के हिस्से में आए वोट की संख्या बढ़ गई। पूर्व विधायक ने भारत निर्वाचन आयेाग से प्रकरण की जांच करने और दोषियों पर कार्रवाई करने की मांग की है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।