UP Chunav 2022: मतदान को लेकर लापरवाह लोगों को बिजनौर के इन दो भाइयों ने इस तरह दिखाया आईना
UP Vidhan Sabha Election 2022 बिजनौर के गांव लडापुरा निवासी कनीजा का निधन हो गया था। सोमवार दोपहर दफीना होना था। उनकी मौत से परिवार का माहौल गमगीन हो गया। दुख की घड़ी में पहले उन्होंने मतदान का अपना फर्ज निभाना जरूरी समझा।

बिजनौर, जागरण संवाददाता। सत्तर वर्षीय कनीजा की मौत के बाद शव घर में रखा हुआ था। सोमवार सुबह मतदान शुरू हो गया। ऐसे में बुजुर्ग महिला के दो बेटों ने पहले वोट के फर्ज को अहमियत दी। उनके परिवार ने केंद्र पर पहुंचकर मतदान किया। इसके बाद मां को सुपुर्द-ए-खाक किया। इस परिवार ने लोकतंत्र में आस्था और अपनी जिम्मेदारी का संदेश दिया।
दुख की घड़ी में पहले निभाया फर्ज
सोमवार को मतदान के दौरान शहर के लडापुरा में शिशु मंदिर पर बने मतदान केंद्र पर एक परिवार ने लापरवाह मतदाताओं को आइना दिखा दिया। दरअसल, शहर से ेलगे गांव लडापुरा निवासी कनीजा की रविवार रात मौत हो गई थी। सोमवार दोपहर शव का दफीना होना था। कनीजा का बड़ा बेटा बाबू राजमिस्त्री है और दूसरा इलियास खाना बनाने का काम करता है। मां की मौत से परिवार का माहौल गमगीन हो गया। दुख की घड़ी में पहले उन्होंने अपना फर्ज निभाना जरूरी समझा। बाबू की पत्नी, बहन, भाई और उसके बेटे और बहू ने मतदान किया। मतदान केंद्र पर पहुंचे परिवार की आपबीती सुनकर उन्हें बिना लाइन के वोट डलवाया गया। दोपहर बाद दो बजे शव को सुपुर्द-ए-खाक किया गया।
पुलिसकर्मियों ने किया शत प्रतिशत मतदान
बिजनौर, जागरण संवाददाता। लोकतंत्र के इस महापर्व में पुलिसकर्मियों ने बढ़-चढ़कर मतदान किया। जिले में 3709 पुलिसकर्मियों और होमगार्डों ने पोस्टल बैलेट से मतदान किया। उनके संबंधित पते पर पोस्टल बैलेट भेज दिया गया है। निर्वाचन आयोग के निर्देश पर पुलिसकर्मियों का मतदान पोस्टल बैलेट से कराया गया है। यहां पर बाहरी जिलों के पुलिसकर्मियों की तैनाती है। वह अलग-अलग विधानसभा क्षेत्रों के मतदाता हैं, इसलिए मतदान से पहले ही उनका वोट पोस्टल बैलेट से संबंधित स्थान पर भिजवा दिया गया है। वहीं जिले में होमगार्डों की ड्यूटी चुनाव में लगी हुई थी, इसलिए उनका भी वोट पोस्टल बैलेट से डलवाया गया है। एसपी देहात को इसका नोडल अधिकारी बनाया गया था। जिलेभर 3709 कुल पुलिसकर्मियों का मतदान कराया गया है। फार्म भरने के बाद सभी पुलिसकर्मियों को उनसे जुड़ी विधानसभा के प्रत्याशियों का बैलेट पेपर पहुंच जाता है। अपना मत देने के बाद उनकी रजिस्ट्री निर्वाचन कार्यालय काेे कर दी जाती है। एसपी देहात रामअर्ज ने बताया कि बैलेट पेपर से शत प्रतिशत मतदान कराया गया है। पोस्टल बैलेट से कुल 3709 मत डाले गए हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।