Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    UP Chunav 2022: मेरठ में कुख्यात भूपेंद्र बाफर को चंद्रशेखर ने बनाया प्रत्याशी, पढ़िए दर्ज हैं कितने मामले

    By Prem Dutt BhattEdited By:
    Updated: Fri, 21 Jan 2022 01:11 PM (IST)

    UP Vidhan Sabha Chunav 2022 सिवालखास से प्रत्याशी भूपेंद्र बाफर के खिलाफ खुली हुई है हिस्ट्रीशीट। बैंक में डकैती पुलिस कस्टडी से अपराधी को छुड़ाना हत् ...और पढ़ें

    Hero Image
    कुख्‍यात भूपेंद्र बाफर को चंद्रशेखर ने अपनी पार्टी का टिकट दिया है।

    मेरठ, जागरण संवाददाता। सामाजिक समानता और शोषितों को न्याय दिलाने के प्रमुख मुद्दे लेकर चुनावी मैदान में उतरे चंद्रशेखर ने गुरुवार को यहां की सभी सातों सीटों पर प्रत्याशी उतारे हैं। इसमें सिवालखास से भूपेंद्र बाफर का नाम चर्चा का विषय बन गया है। जानी थाने के बाफर गांव निवासी कुख्यात अपराधी भूपेंद्र बाफर कुछ माह पहले जेल से जमानत पर आया था। उस पर पुलिस कस्टडी से कुख्यात बदमाश रोहित सांडू को छुड़ाने का आरोप था। बतौर पुलिस फाइल, पुलिस कस्टडी से भगाने के बाद रोहित सांडू को भूपेंद्र बाफर ने ही शरण दी थी। उपचार भी कराया था। इसके बाद पुलिस ने 13 जुलाई 2021 को भूपेंद्र बाफर को गिरफ्तार कर लिया था। बाद में बाफर को जमानत मिल गई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यह है अपराधनामा

    बाफर की जानी थाने में हिस्ट्रीशीट (154 ए) खुली हुई है। पुलिस रिकार्ड के मुताबिक 1985 में बाफर ने अपने साथियों के साथ हैदराबाद में एक बैंक में डकैती और साल 1987 में आंध्र प्रदेश में बैंक लूट में शामिल था। 1991 में मुजफ्फरनगर में हत्या, 1992 में देहरादून में हत्या, 2007 में लिसाड़ीगेट में जानलेवा हमला किया। 2007 में सदर बाजार में हत्या, 2012 में छिपी टैंक के पास केबल कारोबारी की हत्या और 2020 में रोहित सांडू को पुलिस कस्टडी से छुड़वाने समेत 30 से अधिक आपराधिक मुकदमे हैं। जिसमें कई मुकदमों में बाफर बरी भी हुआ है। गुरुवार को चंद्रशेखर की प्रेस मीट में भी बाफर मौजूद था।

    ये हैं आजाद समाज पार्टी के बाकी सीटों के प्रत्याशी

    मेरठ दक्षिण से कुसुम प्रधान, किठौर से अनस मरगूब, मेरठ कैंट से जोनी पाल, हस्तिनापुर से हिमांशु सिद्धार्थ, मेरठ शहर से अली शेर व सरधना से रमेश चंद्र सैनी को प्रत्याशी घोषित किया है। ये सभी प्रत्याशी शुक्रवार को नामांकन करेंगे।