UP Bulldozer Action: बाजार बंद था, तभी बुलडोजर लेकर पहुंच गई टीम; अब इस शहर में अभियान शुरू
मेरठ में यातायात पुलिस और नगर निगम की टीम ने घंटाघर पर अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया जिससे सड़कें चौड़ी नजर आईं। दुकानों के सामने के अवैध निर्माण हटाए गए। व्यापारियों ने बिना सूचना कार्रवाई का विरोध किया। रेलवे रोड पर बाधा बने पेड़ और बिजली के खंभे हटाने की तैयारी है। रेलवे रोड से बेगमपुल मार्ग को लेफ्ट फ्री कराया गया। कल घंटाघर से अभियान फिर शुरू होगा।
जागरण संवाददाता, मेरठ। जाम से निपटने व दिल्ली रोड को जाम मुक्त करने के अभियान में सोमवार को यातायात पुलिस व निगम टीम ने घंटाघर पर फिर अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया। इस दौरान नाले नाली पर किए गए निर्माण व दुकानों सामने किए स्थायी व अस्थायी निर्माण को हटाया गया। घंटाघर पर दो दिन से चल रही कार्रवाई से सड़कें चौड़ी नजर आई।
दोपहर 11 बजे एसपी यातायात नगर निगम टीम के साथ घंटाघर पहुंचे। उन्होंने घंटाघर से छतरी वाले पीर तक अतिक्रमण हटाया। इस दौरान सड़क पर रखे बोर्ड, काउंटर, खोखे, शेड जब्त किए गए। नालियों पर किए निर्माण को बुलडोजर से हटाया गया।
इसके बाद टीम ने घंटाघर से रेलवे रोड चौराहे तक अतिक्रमण हटाया। दोनों ओर बने निर्माण को सख्ती से हटाया गया। सड़क घेरे खड़े ठेले, काउंटर, खोखे हटाए गए। यहां खड़े वाहनों को तत्काल हटाने को कहा। दुकानों के सामने बनाए गए बड़े-बड़े टीन शेड का भी हटाया गया।
विरोध करने वालों को कार्रवाई की चेतावनी दी गई। वह चले गए।टीम ने रेलवे रोड चौराहे से महताब सिनेमा तक फिर अभियान चलाया। इस दौरान सड़क पर खड़े ठेले-ठेलियां, वाहन लेकर लोग भाग गए। कई दुकानदारों को टीम ने फिर सामान सड़क पर नहीं रखने की चेतावनी दी। 2.15 बजे अभियान समाप्त हुई। काफी सामान टीम ने जब्त किया।
व्यापारियों ने किया हंगामा, लगाया लाखों के नुकसान का आरोप
घंटाघर से रेलवे रोड तक यातायात पुलिस ने बुलडोजर से दुकानों के सामने से अस्थायी व स्थायी अतिक्रमण हटाया। सोमवार को बाजार बंद था। नगर निगम टीम व यातायात पुलिस ने अतिक्रमण हटाया तो व्यापारी एकत्र हो गए।
एकता बाजार व्यापार संघ के अध्यक्ष इमरान ओर महामंत्री सुरेश सिंघल ने इस दौरान विरोध जताते हुए हंगामा किया। कहा, बिना नोटिस व सूचना दिए अतिक्रमण हटाया जा रहा है। उन्होंने कार्रवाई जारी रखने पर धरना देने की चेतावनी दी।
रेलवे रोड चौराहे पर बाधा बने पेड़ व घंटाघर पर विद्युत पोल हटवाने की तैयारी
एसपी यातायात ने बताया, अतिक्रमण हटाओ अभियान के दौरान पर रेलवे रोड व घंटाघर पर बाधा बने पेड़ व विद्यत पोल चिंहित किए गए है। उन्होंने बताया रेलवे रोड पर बरगद का पेड़ व घंटाघर पर कैसरगंज मार्ग व छतरी वाले पीर मार्ग की ओर जाने वाले रास्ते पर कई विद्यत पोल बाधा बने हुए है।यह पोल हट जाए तो सड़क चौड़ी हो जाएगी।लेफ्ट फ्री करने में आसानी होगी। उन्होंने बताया, जल्द पेड़ व विद्युत पोल हटवाने को जरूरी कार्रवाई की जाएगी।
रेलवे रोड से बेगमपुल मार्ग को कराया लेफ्ट फ्री
सोमवार को यातायात पुलिस ने रेलवे रोड मार्ग को लेफ्ट फ्री कराया। सिटी रेलवे स्टेशन की ओर से आने हल्के वाहनों के लिए यातायात पुलिस ने बैरियर लगाकर बांया ओर रास्ता बनाया। अब बेगमपुल की ओर जाने वाले वाहनों को रेलवे रोड चौराहे पर यातायात पुलिस कर्मियों की रोकटोक का सामना नहीं करना पडेगा।
यह मार्ग फिलहाल, दुपहिया व कार के लिए ही बनाया गया है। बस या अन्य भारी वाहन रास्ता तंग होने के कारण नहीं जा पाएंगे। एसपी यातायात राघवेन्द्र मिश्र ने बताया, मंगलवार को यातायात पुलिस व नगर निगम टीम का अभियान घंटाघर से दोपहर 12 बजे शुरू होगा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।