Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    UP Board Result 2025: रिजल्ट आने से पहले यूपी बोर्ड ने जारी की जरूरी सूचना, छात्र बिल्कुल भी मिस न करें ये नोटिस

    Updated: Thu, 17 Apr 2025 03:23 PM (IST)

    यूपी बोर्ड की 2025 की हाईस्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षा में पास कराने का झांसा देकर ठग छात्रों और अभिभावकों को ठगने की कोशिश कर रहे हैं। वे फोन करके फेल होने की बात कहते हैं और अच्छे अंकों से पास कराने के लिए पैसे मांगते हैं। बोर्ड सचिव ने अभिभावकों से ऐसे फर्जी कॉल्स पर ध्यान न देने और इसकी सूचना जिला विद्यालय निरीक्षक को देने की अपील की है।

    Hero Image
    रिजल्ट आने से पहले यूपी बोर्ड ने जारी की जरूरी सूचना - प्रतीकात्मक तस्वीर।

    जागरण संवाददाता, मेरठ। हेलो...वर्मा जी बात कर रहे हैं। आपका बेटा दसवीं की परीक्षा में फेल हो रहा है। आप चाहे तो बेटा अच्छे अंकों से पास हो सकता है... बस आपको इतनी धनराशि इस खाते में डालनी है। यह धनराशि खाते में ट्रांसफर होते ही आपका काम हो जाएगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कुछ इस तरह के फर्जी फोन काल्स करके यूपी बोर्ड की वर्ष-2025 की हाईस्कूल व इंटरमीडिएट परीक्षा में पास कराने का झांसा देकर परीक्षार्थियों व अभिभावकों को ठगने का प्रयास किया जा रहा है। परिषद ने परीक्षार्थियों से होने वाली साइबर ठगी को रोकने के लिए परीक्षार्थियों व अभिभावकों को सतर्क किया है।

    जल्द जारी होगा रिजल्ट

    यूपी बोर्ड की हाईस्कूल एवं इंटरमीडिएट की परीक्षाएं 24 फरवरी से शुरू होकर 12 मार्च को समाप्त हुई थीं। परीक्षा के बाद मूल्यांकन कार्य 19 मार्च से दो अप्रैल तक चला। अब परिणाम निकालने की तैयारी चल रही है। इसी दौरान साइबर ठग भी सक्रिय हो गए हैं।

    यह छात्र-छात्राओं के अंक बढ़ाने तथा उन्हें फेल से पास कराने का प्रलोभन दे रहे हैं। यही नहीं इन ठगों द्वारा अभिभावकों से धन की मांग कर उनको ठगने का प्रयास भी किया जा रहा है। पिछले साल भी परीक्षा परिणाम आने से पहले इसी तरह का प्रयास किया गया था।

    सचिव ने अभिभावकों से की अपील

    उप्र माध्यमिक शिक्षा परिषद प्रयागराज के सचिव भगवती सिंह ने परीक्षार्थियों एवं अभिभावकों से अपील करते हुए कहा कि साइबर ठगों के इस प्रकार के फोन काल्स का बिलकुल संज्ञान न लें। किसी तरह के प्रलोभन में न आए। ऐसे फोन काल्स आने पर उसकी सूचना तत्काल अपने जिले के जिला विद्यालय निरीक्षक को दें।

    क्षेत्रीय बोर्ड सचिव कमलेश कुमार ने परिषद सचिव के आदेश पर मेरठ समेत सभी कार्यालय के तहत आने वाले 17 जिलों के जिला विद्यालय निरीक्षकों को निर्देश जारी किये हैं। इसमें कहा गया है कि इस तरह की सूचना प्राप्त होने पर संबंधित साइबर ठगों के खिलाफ तत्काल प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज कराएं। परीक्षार्थियों एवं अभिभावकों को भी जागरूक करें, ताकि वे किसी प्रलोभन में न आएं।