Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    UP Board: फर्जी परीक्षार्थियों पर लगी लगाम तो कम हो गए परीक्षार्थी, दसवीं और बारहवीं में 54 हजार की संख्या घटी

    By Rajendra SharmaEdited By: Abhishek Saxena
    Updated: Sat, 21 Oct 2023 09:22 AM (IST)

    UP Board Exam 2023 यूपी बोर्ड की दसवीं व बारहवीं में कम हो गए 54 हजार परीक्षार्थी। माध्यमिक शिक्षा परिषद प्रयागराज की ओर से यूपी बोर्ड की हाईस्कूल व इंटरमीडिएट परीक्षा की तैयारियां तेजी से चल रही हैं। क्षेत्रीय बोर्ड कार्यालय मेरठ भी बोर्ड परीक्षा की तैयारियों में जुटा हुआ है। वर्ष-2023 की परीक्षा में अब की बार 10.75 लाख परीक्षार्थी शामिल होंगे।

    Hero Image
    UP News:

    जागरण संवाददाता, मेरठ। यूपी बोर्ड की हाईस्कूल व इंटरमीडिएट वर्ष-2023 की परीक्षाओं को अब तेजी से अंतिम रूप दिया जा रहा है।

    क्षेत्रीय बोर्ड कार्यालय मेरठ के तहत आने वाले मेरठ समेत 17 जिलों में 10.75 लाख से अधिक परीक्षार्थी अबकी बार परीक्षा में शामिल होंगे। वहीं, वर्ष-2022 की तुलना में अबकी बार 54 हजार से अधिक परीक्षार्थी कम शामिल होंगे।

    Read Also: वाह आगरा पुलिस; तजाकिस्तान की गर्भवती व भाई को दबंग ने पीटा, CCTV में कैद मारपीट फिर भी 22 दिन घुमाती रही खाकी

    क्षेत्रीय बोर्ड सचिव कमलेश कुमार का कहना है कि वर्ष-2022 की तुलना में अबकी बार दसवीं एवं बारहवीं में करीब 54 हजार परीक्षार्थी कम हो गए हैं। वर्ष-22 में 11 लाख से अधिक परीक्षार्थी बोर्ड की परीक्षा में शामिल हुए थे।परीक्षार्थियों की संख्या कम होने के बाबत उनका कहना है कि पारदर्शिता के साथ कार्रवाई व फर्जी परीक्षार्थियों पर अंकुश के चलते अबकी बार यह संख्या कम हुई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Read Also: UP Police के बाबू ने नियम रखे ताक पर; 'रिवाल्वर गर्ल' प्रियंका मिश्रा को फिर बनाया आरक्षी, दो दिन में बर्खास्त

    1. वर्ष-2023 में कुल परीक्षार्थी-10,75,819
    2. विद्यार्थी हाईस्कूल इंटरमीडिएट
    3. छात्र 3,10,363 3,00853
    4. छात्राएं 2,55,322 2,09281

    कुल योग-5,65,685 5,10,134

    • वर्ष-2022 में कुल परीक्षार्थी-11,29,838\\B
    • हाईस्कूल-5,98,167
    • इंटरमीडिएट-5,31,671

    दोनों साल का कुल अंतर-54,019