जागरण संवाददाता, मेरठ। यूपी बोर्ड की वर्ष-2025 की हाईस्कूल व इंटरमीडिएट स्क्रूटनी (सन्निरीक्षा) का परिणाम सोमवार को क्षेत्रीय बोर्ड आफिस ने घोषित कर दिया गया है। परिणाम में दोनों कक्षाओं के 1436 परीक्षार्थियों के प्राप्तांकों में वृद्धि हुई है।
बोर्ड की वर्ष-2025 की परीक्षा का परिणाम गत 25 अप्रैल को घोषित किया गया। परीक्षा परिणाम घोषित होने के बाद हजारों परीक्षार्थी ऐसे रहे हैं, जिन्होंने अपने अंकों से संतुष्ट न होने पर स्क्रूटनी के लिए आवेदन किया।
स्क्रूटनी कराने के लिए मेरठ, सहारनपुर, अलीगढ़ व आगरा मंडल के 17 जिलों के हजारों परीक्षार्थियों ने आनलाइन आवेदन किया। सोमवार को क्षेत्रीय बोर्ड कार्यालय ने सभी जिलों के परीक्षार्थियों का परीक्षा परिणाम की घोषणा कर दी है।
हाईस्कूल बोर्ड परीक्षा के 152 परीक्षार्थियों के अंक में वृद्धि हुई है। वहीं, इंटरमीडिएट परीक्षा के 1284 परीक्षार्थियों के प्राप्तांकों में बदलाव हुआ है। इस तरह कुल 1436 परीक्षार्थियों के अंक बढ़े हैं। क्षेत्रीय बोर्ड सचिव ज्योति प्रसाद ने बताया कि स्क्रूटनी परीक्षाफल की जानकारी के लिए कोई भी परीक्षार्थी परिषद के क्षेत्रीय कार्यालय में संपर्क न करें। प
रीक्षाफल परिषद की वेबसाइट www.upmsp.edu.in पर उपलब्ध है। इनके अतिरिक्त स्क्रूटनी में आवेदन किए गए अन्य अनुक्रमांकों के प्राप्तांकों में कोई परिवर्तन नहीं हुआ है। संस्थागत एवं व्यक्तिगत परीक्षार्थी अपने परीक्षा परिणाम के संबंध में अपने पंजीकृत विद्यालय के प्रधानाचार्य से संपर्क कर सकते हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।