Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    U.P Board: यूपी बोर्ड 10वीं और12वीं में अब 31 अगस्‍त तक मिल सकेगा प्रवेश

    By Prem BhattEdited By:
    Updated: Thu, 06 Aug 2020 10:30 AM (IST)

    U.P Board माध्यमिक शिक्षा परिषद उप्र यानी यूपी बोर्ड ने वर्ष 2021 की बोर्ड परीक्षा के लिए 10वीं-12वीं में प्रवेश और कक्षा नौवीं-11वीं में अग्रिम पंजीकरण की तिथि बढ़ा दी है।

    U.P Board: यूपी बोर्ड 10वीं और12वीं में अब 31 अगस्‍त तक मिल सकेगा प्रवेश

    मेरठ, जेएनएन। U.P Board माध्यमिक शिक्षा परिषद उप्र यानी यूपी बोर्ड ने वर्ष 2021 की बोर्ड परीक्षा के लिए 10वीं-12वीं में प्रवेश और कक्षा नौवीं-11वीं में अग्रिम पंजीकरण की तिथि बढ़ा दी है। दोनों की अंतिम तिथि पांच अगस्त थी जिसे बढ़ाकर अब 31 अगस्त तक कर दिया गया है। कोरोना के कारण 20 से 25 फीसद छात्रों ने ही बोर्ड परीक्षा की फीस जमा कराई थी। तिथि बढऩे से अब तक आवेदन से वंचित रहे छात्र शुल्क जमा कर बोर्ड परीक्षा आवेदन और पंजीकरण करा सकेंगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इन बदली तिथियों का रखें ख्याल

    - कक्षा नौवीं से 12वीं में प्रवेश और 10वीं-12वीं परीक्षा शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि : 31 अगस्त तक

    - योग्य परीक्षाॢथयों के शुल्क कोषागार में जमा करने की अंतिम तिथि : सात सितंबर तक

    - नौवीं-11वीं के शुल्क जमा करने और नौवीं से 12वीं तक के छात्रों के विवरण वेबसाइट पर अपलोड करने की अंतिम तिथि : 21 सितंबर तक

    - 10वीं-12वीं में विलंब शुल्क के साथ आवेदन की अंतिम तिथि : 14 सितंबर

    - 10वीं-12वीं के विलंब शुल्क के साथ मिले आवेदनों के विवरण को अपलोड करने की अंतिम तिथि : 24 सितंबर

    - 10वीं-12वीं के छात्रों के विवरण की ऑनलाइन जांच की अवधि : 25 सितंबर से चार अक्टूबर तक

    - नौवीं-11वीं में ऑनलाइन अपलोड विवरणों की जांच अवधि : 22 सितंबर से एक अक्टूबर तक

    -10वीं-12वीं में जांच के बाद मिले संशोधन की अवधि : पांच से 14 अक्टूबर तक

    - नौवीं-11वीं में ऑनलाइन डाटा में संशोधन की अवधि : एक से 15 अक्टूबर तक

    - नौवीं से 12वीं तक के छात्रों के पूर्ण विवरण जिविनि कार्यालय में जमा कराने की अंतिम तिथि : 25 अक्टूबर