Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    UP BEd 2023: यूपी संयुक्त बीएड प्रवेश परीक्षा फार्म भरने का आज अंतिम मौका, गुरुवार से देना होगा विलंब शुल्क

    By Jagran NewsEdited By: Abhishek Saxena
    Updated: Wed, 05 Apr 2023 03:21 PM (IST)

    UP BEd Entrance Exam 2023 Application Form 24 अप्रैल को मेरठ समेत प्रदेश में प्रस्तावित है बीएड प्रवेश परीक्षा। दो पालियों में होगी परीक्षा। गुरुवार को विलंब शुल्क देना होगा। मेरठ रीजन में सौ से अधिक परीक्षा केंद्र बनाए जाएंगे। अकेले मेरठ में तीन दर्जन सेंटर बनाने की उम्मीद है।

    Hero Image
    UP BEd Entrance Exam 2023: उत्तर प्रदेश संयुक्त बीएड प्रवेश परीक्षा फार्म भरने का आज है आखिरी मौका।

    मेरठ, जागरण टीम। UP BEd 2023: उत्तर प्रदेश संयुक्त बीएड प्रवेश परीक्षा वर्ष-2023 के फार्म आनलाइन भरने का बुधवार को अंतिम मौका है। गुरुवार से छात्र- छात्राओं को विलंब शुल्क देना होगा। बीएड प्रवेश परीक्षा का आयोजन इस बार बुंदेलखंड विश्वविद्यालय झांसी द्वारा किया जा रहा है। यह परीक्षा आगामी 24 अप्रैल को प्रस्तावित है। प्रवेश परीक्षा की तैयारी में चौधरी चरण सिंह मेरठ भी जुटा हुआ है। परीक्षा के लिए मेरठ मंडल में कुल 120 परीक्षा केंद्र प्रस्तावित किए गए हैं, जबकि मंडल के मेरठ जिले में सबसे अधिक 35 परीक्षा केंद्र प्रस्तावित के गए हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दो पालियों में होगी परीक्षा

    यह परीक्षा दो पालियों में होगी। पहली पाली की परीक्षा सुबह 9 से दोपहर 12 बजे व दूसरी पाली की परीक्षा दोपहर 2 से शाम 5 बजे तक रखी गई है। प्रवेश परीक्षा में शामिल होने के लिए छात्र-छात्राएं 5 अप्रैल तक बिना विलम्ब शुल्क के आवेदन कर सकते हैं।

    विलंब शुल्क के साथ जमा होगा फार्म

    गुरुवार से 10 अप्रैल तक विलंब शुल्क के साथ आवेदन किया जा सकेगा। स्नातक अंतिम वर्ष में अध्ययनरत छात्र-छात्राएं भी आवेदन कर सकते हैं। उधर, बिना विलम्ब शुल्क फार्म भरने का बुधवार अंतिम दिन होने के कारण चौधरी चरण सिंह विधायक परिसर व संबंध कालेजों के छात्र-छात्राएं आवेदन कर रहे हैं।