Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    B.Ed Entrance Exam: आर्मी डे कब मनाया जाता है... परीक्षा में पूछा गया सवाल, एडमिट कार्ड के लिए लगानी पड़ी दौड़

    Updated: Sun, 01 Jun 2025 03:41 PM (IST)

    मेरठ में बुंदेलखंड विश्वविद्यालय झांसी द्वारा आयोजित बीएड प्रवेश परीक्षा कड़ी सुरक्षा में हुई। परीक्षा में आर्मी डे कब मनाया जाता है जैसे चर्चित सवाल पूछे गए। जिले में 10 केंद्रों पर 5 हजार से अधिक अभ्यर्थी शामिल हुए। पहली पाली में अभ्यर्थियों को एडमिट कार्ड की दूसरी प्रति लाने में परेशानी हुई जिसके लिए उन्हें फोटोस्टेट की दुकानों तक दौड़ लगानी पड़ी। परीक्षा दो पालियों में आयोजित की गई।

    Hero Image
    पीएमश्री राजकीय इंटर कालेज मेरठ से सुबह की पाली की परीक्षा देकर निकलते अभ्यर्थी।

    जागरण संवाददाता, मेरठ। बुंदेलखंड विश्वविद्यालय झांसी की ओर से यहां आयोजित राज्य स्तरीय बीएड प्रवेश परीक्षा में रविवार को कड़ी सुरक्षा-व्यवस्था रही। सुबह की पाली में हुई परीक्षा में कई चर्चित मुद्दों और घटनाओं से संबंधित सवाल पूछे गए। इनमें एक सवाल था, आर्मी डे कब मनाया जाता है। दूसरा सवाल था एनईपी-2020 का कोड क्या है। तीसरा सवाल था स्वतंत्रता के बाद ओलंपिक में पहला स्वर्ण पदक किसको मिला था। उत्तर प्रदेश राज्य से संबंधित सर्वोच्च पुरस्कार कौन सा है। इसी तरह के अन्य सवाल भी पूछे गए थे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पीएम श्री राजकीय इंटर कालेज मेरठ से परीक्षा देकर निकले अभ्यर्थियों का कहना था कि पेपर आसान था। हालांकि निगेटिव मार्किंग के कारण उन्होंने पूरे सवाल हल नहीं किये।

    10 केंद्रों पर परीक्षा

    परीक्षा के लिए मेरठ जिले में 10 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं, जिन पर पांच हजार से अधिक अभ्यर्थी शामिल हो रहे हैं। वहीं, कड़ी सुरक्षा-व्यवस्था के बीच रविवार को सुबह परीक्षा शुरू हुई। सभी परीक्षा केंद्रों पर सघन तलाशी के बाद अभ्यर्थियों को प्रवेश दिया गया।

    दो पालियों में परीक्षा

    बीएड प्रवेश परीक्षा रविवार को दो पालियों में थी। पहली पाली की परीक्षा सुबह 9 बजे से दोपहर 12 बजे तक और दूसरी पाली की परीक्षा दोपहर 2 से शाम 5 बजे तक है। परीक्षा के लिए मेरठ जिले में 10 केंद्र बनाए गए हैं। इनमें चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय परिसर स्थित मान्यवर कांशीराम शोधपीठ व पीएम श्री राजकीय इंटर कालेज बेगमपुल रोड समेत अन्य केंद्र शामिल हैं।

    प्रवेश पत्र की दूसरी प्रति पर फोटो लगा कर देना था, हुई परेशानी

    चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय परिसर स्थित मान्यवर कांशीराम शोधपीठ में बीएड की परीक्षा देने पहुंचे अनेक अभ्यर्थियों के पास प्रवेश पत्र की द्वितीय प्रतिलिपि उपलब्ध नहीं थी‌। इस कारण उन्हें परेशानी का भी सामना करना पड़ा। हालांकि अभ्यर्थियों को पहले ही निर्देश दिए गए थे कि प्रवेश पत्र की एक प्रति फोटो चस्पा करते हुए परीक्षा भवन में पहली पाली में उपलब्ध करानी है। अनेक अभ्यर्थियों पर दूसरी प्रति न होने पर फोटो स्टेट कराने के लिए विश्वविद्यालय के बाहर तक दौड़ लगानी पड़ी। क्योंकि फोटो स्टेट की दुकान विश्वविद्यालय के बाहर ही थी। जिसकी मान्यवर काशीराम शोध पीठ केंद्र से आने-जाने की दूरी करीब 2 किलोमीटर रही। फोटो कापी लाने के लिए अभ्यर्थी करीब 2 किलोमीटर दौड़ते रहे।