Russia Ukraine News: यूक्रेन की सेना ने भारतीय विद्यार्थियों के साथ सौतेला व्यवहार, ट्रेन से उतारा, बंकर में भी नहीं घुसने दिया
Russia Ukraine News यूक्रेन की सेना ने भारतीय विद्यार्थियों के साथ सौतेला व्यवहार करना शुरू कर दिया है। खार्कीव में फंसा बागपत का सागर वर्मा साथियों संग ट्रेन में चढ़ा था। सेना ने सभी को ट्रेन से नीचे उतार दिया। परिवार के लोग बेटे से लगातार कर रहे संपर्क।

बागपत, जागरण संवाददाता। Russia Ukraine News यूक्रेन की सेना ने भारतीय विद्यार्थियों के साथ सौतेला व्यवहार करना शुरू कर दिया है। खार्कीव में फंसा बागपत का सागर वर्मा साथियों संग ट्रेन में चढ़ा था। सेना ने सभी को ट्रेन से नीचे उतार दिया। सागर अब रेलवे स्टेशन से आधा किलोमीटर दूर साथियों के संग ट्रेन में बैठने का इंतजार कर रहा है। इससे सागर के स्वजन चिंता में डूबे हैं।
अग्रवाल मंडी टटीरी निवासी सागर वर्मा यूक्रेन के खार्कीव शहर में फंसा है। स्वजन ने बताया कि बुधवार तड़के चार बजे सागर वर्मा साथियों के साथ रेलवे स्टेशन पर पहुंचा और ट्रेन में बैठ गया। इसकी जानकारी सागर ने स्वजन को दी, तो उनका खुशी का ठिकाना नहीं रहा। कुछ देर बाद ही फिर सागर का फोन आया कि सभी भारतीय विद्यार्थियों को यूक्रेन की सेना ने ट्रेन से उतार दिया है। ट्रेन में सबसे पहले यूक्रेनी नागरिक, महिला, पुरुष और बच्चों को बैठाकर रवाना किया गया है। शाम के पांच बजे वाली ट्रेन में आस जगी, फिर वह दोबारा ट्रेन में बैठा, उसे फिर उतार दिया गया। सेना ने उनसे कहा कि सबसे पहले यूक्रेनी नागरिकों को बाहर सुरक्षित स्थानों के लिए निकाला जाएगा। इसके बाद अन्य को ट्रेन से भेजा जाएगा। इसके बाद सागर वर्मा को साथियों के साथ रेलवे स्टेशन से आधा किमी दूर भेज दिया है, जहां पर वह ट्रेन में बैठने का इंतजार कर रहा है।
सागर की मां रेखा वर्मा, दादा श्रीपाल वर्मा, पिता अटल वर्मा, चाचा गौरव समेत परिवार के सभी सदस्य काफी निराश है। कहा कि शासन-प्रशासन से अपील है कि बेटे को यूक्रेन से निकलवाने में मदद करें।
बंकर में भी नहीं घुसने दिया विद्यार्थियों को
चाचा गौरव ने बताया कि रुपये खत्म होने की वजह से सागर विवि में रुपये निकलवाने गया था। उसी दौरान वहां विस्फोट हो गया। जब वह दोबारा बंकर में गया, तो वहां ताला लगा दिया गया। करीब 15 विद्यार्थी बाहर रह गए। सभी स्वजन सागर की सलामती की दुआ कर रहे हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।