Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    UGC NET Result: कुछ विषयों की नीचे तो अधिकतर की ऊंची गई है मेरिट, यहां देखिए पूरी लिस्ट

    Updated: Tue, 22 Jul 2025 08:29 PM (IST)

    नेशनल टेस्टिंग एजेंसी द्वारा जारी यूजीसी-नेट के परिणाम में इस बार कई विषयों की कटऑफ ऊंची रही। कुछ विषयों में कटऑफ दुगने से भी अधिक बढ़ गई है हालांकि सफल अभ्यर्थियों की संख्या में भी वृद्धि हुई है। एनटीए ने जेआरएफ असिस्टेंट प्रोफेसर और पीएचडी के लिए अलग-अलग कटऑफ जारी की हैं। इकोनोमिक्स एजुकेशन जैसे विषयों में कटऑफ कम हुई है।

    Hero Image
    यूजीसी-नेट : कुछ विषयों की नीचे तो अधिकतर की ऊंची गई है मेरिट

    जागरण संवाददाता, मेरठ। एनटीए यानी नेशनल टेस्टिंग एजेंसी की ओर से जारी यूजीसी-नेट में इस बार तमाम विषयों की कटआफ ऊंची गई है। जून-2024 की तुलना में जून-2025 के कटआफ में कुछ विषयों में कटआफ नीचे भी गई है लेकिन अधिकतर में कटआफ ऊंची गई है। कुछ विषयों में तो कटआफ दुगने से भी अधिक ऊंची गई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बावजूद इसके सफल होने वाले अभ्यर्थियों की संख्या बढ़ी है। एनटीए की ओर से यूजीसी-नेट परिणाम में जेआरएफ, असिस्टेंट प्रोफेसर और केवल पीएचडी के लिए अलग-अलग तीन कटआफ जारी करते हुए इनमें सफल अभ्यर्थियों की संख्या भी जारी की गई है।

    कटआफ नीचे जाने वाले विषयों में जहां इकोनोमिक्स, एजुकेशन, विधि, मास कम्यूनिकेशन एंड जर्नलिज्म और कंप्यूटर साइंस जैसे विषय हैं, वहीं कटआफ ऊंची जाने वाले विषयों में पोलिटिकल साइंस, फिलोसाफी, इतिहास, कामर्स, हिंदी, अंग्रेजी, इंडियन नालेज सिस्टम जैसे विषय शामिल हैं।

    इतिहास, कामर्स, अंग्रेजी जैसे विषयों की कटआफ दुगने से भी अधिक ऊंची गई है। जून-2024 में 11,21,225 पंजीकृत अभ्यर्थियों में से 6,84,224 ने परीक्षा दी थी। इनमें से 4,970 जेआरएफ, 53,694 असिस्टेंट प्रोफेसर और 1,12,070 अभ्यर्थी पीएचडी के लिए सफल हुए थे।

    जून-2025 में पंजीकृत 10,19,751 अभ्यर्थियों में से 7,52,007 ने परीक्षा दी। इनमें से 5,269 जेआरएफ, 54,885 असिस्टेंट प्रोफेसर और 1,28,179 अभ्यर्थी केवल पीएचडी में प्रवेश लेने के लिए क्वालीफाई किए हैं।

    यह है सामान्य वर्ग में दो वर्षों के जून की कटआफ

    विषय जेआरएफ 2024-2025 असिस्टेंट प्रोफेसर 2024-2025 पीएचडी 2024-2025
    इकोनोमिक्स 210-198 182-170 154-146
    पोलिटिकल साइंस 99.73-244 96.34-218 93.24-186
    फिलोसाफी 202-222 180-194 154-166
    इतिहास 99.79-180 97.66-162 87.97-142
    कामर्स 99.84-224 97.79-194 90.18-166
    एजुकेशन 218-206 190-182 162-158
    हिंदी 99.77-218 97.32-190 86.11-160
    अंग्रेजी 99.80-188 97.37-166 87.90-146
    विधि (ला) 216-200 188-178 166-158
    मास कम्यूनिकेशन एंड जर्नलिज्म 216-204 184-176 160-152
    कंप्यूटर साइंस 218-186 188-158 166-140
    इंडियन नालेज सिस्टम 174-186 162-166 150-146