सहारनपुर: तमंचे लेकर चोरी की बाइक पर घूम रहे दो युवकों को पकड़ा
सहारनपुर में लगातार हो रही चोरी लूट की वारदातों पर विराम लगाने के लिए पुलिस हर चौराहे पर चेकिंग कर रही है। संदिग्ध लोगों की तलाशी तक ली जा रही है। चेकिंग के दौरान सदर बाजार थाना पुलिस ने दो संदिग्धों को किया गिरफ्तार।

सहारनपुर, जागरण संवाददाता। शहर में लगातार हो रही चोरी, लूट की वारदातों पर विराम लगाने के लिए पुलिस हर चौराहे पर चेकिंग कर रही है। संदिग्ध लोगों की तलाशी तक ली जा रही है। वाहनों की चेकिंग के दौरान सदर बाजार पुलिस को सफलता मिली है। दो अपराधियों को गिरफ्तार किया गया है, जो चोरी की बाइक पर तमंचे लेकर शहर में घूम रहे थे। पुलिस का दावा है कि यह लोग शहर में बड़ी वारदात को अंजाम दे सकते थे। दोनों आरोपितों को कोर्ट में पेश करने के बाद जेल भेज दिया है।
एसपी सिटी राजेश कुमार ने बताया कि सदर बाजार थाना प्रभारी हरेंद्र सिंह अपनी टीम के साथ मल्हीपुरा रोड पर वाहनों की चेकिंग कर रहे थे। उसी समय एक बाइक पर दो युवक आए और पुलिस को देखकर मुड़ने लगे। तभी पुलिस ने आरोपितों को पकड़ लिया। दोनों आरोपितों की तलाशी ली गई तो उनके पास दो तमंचे भी मिले। कारतूस भी मिले। जिसके बाद पुलिस दोनों आरोपितों को थाने पर ले गई।
पूछताछ में आरोपितों ने अपने नाम जयंत पुत्र हुकम चंद, सागर पुत्र बृजपाल निवासी आइटीसी रोड गलीरा थाना सदर बाजार बताया। आरोपितों की बाइक की जब जांच की गई तो पता चला कि बाइक भी चोरी की है। आरोपितों ने फर्जी नंबर प्लेट लगाकर बाइक को चला रहे थे। पुलिस ने दोनों के खिलाफ बाइक चोरी और हथियार रखने का मुकदमा दर्ज कर लिया है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।