Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सहारनपुर: तमंचे लेकर चोरी की बाइक पर घूम रहे दो युवकों को पकड़ा

    By Taruna TayalEdited By:
    Updated: Mon, 25 Apr 2022 07:00 PM (IST)

    सहारनपुर में लगातार हो रही चोरी लूट की वारदातों पर विराम लगाने के लिए पुलिस हर चौराहे पर चेकिंग कर रही है। संदिग्ध लोगों की तलाशी तक ली जा रही है। चेकिंग के दौरान सदर बाजार थाना पुलिस ने दो संदिग्‍धों को किया गिरफ्तार।

    Hero Image
    सदर बाजार थाना पुलिस ने दो संदिग्‍धों को किया गिरफ्तार।

    सहारनपुर, जागरण संवाददाता। शहर में लगातार हो रही चोरी, लूट की वारदातों पर विराम लगाने के लिए पुलिस हर चौराहे पर चेकिंग कर रही है। संदिग्ध लोगों की तलाशी तक ली जा रही है। वाहनों की चेकिंग के दौरान सदर बाजार पुलिस को सफलता मिली है। दो अपराधियों को गिरफ्तार किया गया है, जो चोरी की बाइक पर तमंचे लेकर शहर में घूम रहे थे। पुलिस का दावा है कि यह लोग शहर में बड़ी वारदात को अंजाम दे सकते थे। दोनों आरोपितों को कोर्ट में पेश करने के बाद जेल भेज दिया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एसपी सिटी राजेश कुमार ने बताया कि सदर बाजार थाना प्रभारी हरेंद्र सिंह अपनी टीम के साथ मल्हीपुरा रोड पर वाहनों की चेकिंग कर रहे थे। उसी समय एक बाइक पर दो युवक आए और पुलिस को देखकर मुड़ने लगे। तभी पुलिस ने आरोपितों को पकड़ लिया। दोनों आरोपितों की तलाशी ली गई तो उनके पास दो तमंचे भी मिले। कारतूस भी मिले। जिसके बाद पुलिस दोनों आरोपितों को थाने पर ले गई।

    पूछताछ में आरोपितों ने अपने नाम जयंत पुत्र हुकम चंद, सागर पुत्र बृजपाल निवासी आइटीसी रोड गलीरा थाना सदर बाजार बताया। आरोपितों की बाइक की जब जांच की गई तो पता चला कि बाइक भी चोरी की है। आरोपितों ने फर्जी नंबर प्लेट लगाकर बाइक को चला रहे थे। पुलिस ने दोनों के खिलाफ बाइक चोरी और हथियार रखने का मुकदमा दर्ज कर लिया है।