दो गज की दूरी, मास्क है जरूरी, स्लोगन को जीवन में उतारें : सोमेंद्र तोमर
जनहित फाउंडेशन की ओर से रविवार को ग्राम फफूंडा गगोल और खेड़ा बलरामपुर में एन ...और पढ़ें

मेरठ,जेएनएन। जनहित फाउंडेशन की ओर से रविवार को ग्राम फफूंडा, गगोल और खेड़ा बलरामपुर में एन 95 मास्क का वितरण किया गया। संस्था की निदेशक अनिता राणा ने बताया कि महामारी के दौरान इस अभियान की शुरुआत की गई है। इसके तहत 61000 एन 95 मास्क का वितरण जनपद में किया जाएगा। इसी अभियान के अंतर्गत संस्था की ओर से ग्राम फफूंडा, गगोल और खेड़ा बलरामपुर में ग्रामवासियों को मास्क प्रदान किए गए हैं। विधायक सोमेंद्र तोमर के सहयोग से कार्यक्रम का आयोजन किया गया। अनिता राणा ने कहा कि कोई भी बच्चा कोरोना के कारण अनाथ होता है, तो उसका पालन सरकार द्वारा किया जाएगा। वहीं विधायक सोमेंद्र तोमर ने कहा कि सभी को 'दो गज की दूरी मास्क है जरूरी' जैसे स्लोगन को अपने जीवन में उतारना होगा।
डीएम से बाजार खोलने की मांग करेंगे व्यापारी: उद्योग व्यापार प्रतिनिधिमंडल की इंटरनेट माध्यम से हुई बैठक में पदाधिकारियों ने बाजार खोले जाने की माग की। 25 मई को जिलाधिकारी को इस संबंध में ज्ञापन देने का निर्णय किया गया। प्रदेश अध्यक्ष लोकेश अग्रवाल ने कहा कि मध्यम वर्गीय व्यापारी को दुकान का किराया, बिजली का बिल, कर्मचारियों का वेतन, बैंक की किस्त समेत अपने परिवार का भरण पोषण करना है। सरकार द्वारा कोई रियायत नहीं दी गई है। बैठक में विवाह आयोजन के लिए बंद हाल में 100 और खुले स्थान में 200 व्यक्तियों के शामिल होने की अनुमति दिए जाने की माग की गई। संगठन के मीडिया प्रभारी विजय मान ने बताया कि लाकडाउन की अवधि में दुकान, गोदाम और बिजली के किराए की माफी की माग की गई। व्यापारियों के टर्नओवर का 20 प्रतिशत अनुदान दिए जाने की माग भी बैठक में की गई।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।