Accident in Bijnor : बिजनौर में हादसे में बच्ची सहित दो की मौत, सात घायल, दीवाली मनाने हरिद्वार से खटीमा जा रहे थे लोग
मंगलवार रात एक जाइलो कार में हरिद्वार से नौ लोग सवार होकर उत्तराखंड के खटीमा जा रहे थे। गाड़ी जितेंद्र सिंह चला रहा था। देर रात जब कार बिजनौर के अफजलग ...और पढ़ें

बिजनौर, जागरण संवाददाता। कोतवाली अफजलगढ़ क्षेत्र के गांव जिक्रीवाला के पास नेशनल हाईवे-74 पर एक जाइलो कार डिवाइडर से टकरा कर पलट गई। हादसे में पांच वर्षीय बच्ची और एक युवक की मौत हो गई, जबकि सात लोग घायल हो गए। इनमें से चार को गंभीर चोट के कारण रेफर कर दिया गया। सभी लोग उत्तराखंड के खटीमा के रहने वाले थे।
जाइलो कार से हरिद्वार से खटीमा जा रहे थे नौ लोग
मंगलवार रात एक जाइलो कार में हरिद्वार से नौ लोग सवार होकर उत्तराखंड के खटीमा जा रहे थे। 22 वर्षीय जितेंद्र सिंह पुत्र प्रियांस सिंह कार चला रहा था। देर रात करीब एक बजे जब कार अफजलगढ़ के गांव जिक्रीवाला के पास पहुंची तो नेशनल हाईवे-74 पर अचानक डिवाइडर से टकरा कर कार पलट गई। कार में थाना खटीमा के गांव टेड़ाघाट निवासी लाखन सिंह की 25 वर्षीय पत्नी नेहा, उनकी पांच साल की बेटी, एक साल के बेटे के अलावा 26 वर्षीय पंकज सिंह पुत्र भोले सिंह निवासी झिनकी थाना खटीमा, राजकंवल पुत्र तोले सिंह निवासी झिनकी, गुलाब सिंह पुत्र उमेदी सिंह निवासी खेड़ाघाट खटीमा, ब्रजेश सिंह पुत्र त्रिलोक सिंह निवासी झिनकी, मीनाक्षी पुत्री देवेंद्र निवासी गांव सैंजना खटीमा व चालक जितेंद्र सिंह सहित कुल नौ लोग सवार थे।
हादसे में लाखन की पांच वर्षीय पुत्री महिमा और राजकंवल की मौके पर ही मौत हो गई। अन्य सभी घायल हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने सभी को अफजलगढ़ सीएचसी में भर्ती कराया। जहां से हालत गंभीर होने पर ब्रजेश सिंह, मीनाक्षी, चालक जितेंद्र और गुलाब सिंह को उत्तराखंड के काशीपुर रेफर कर दिया गया है। अन्य लोगों का सीएचसी में इलाज किया गया। पुलिस ने उनके स्वजन को सूचित किया। पूछताछ में पता लगा कि सभी लोग खटीमा निवासी हैं और हरिद्वार में रहकर काम करते हैं। त्योहार के लिए सभी लोग रात दस बजे जाइलो कार से खटीमा के लिए चले थे।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।