Bulandshahr Highway से जुड़ेंगे दो एक्सप्रेसवे और एक हाईवे, 8KM की दूरी में बन रहे तीन इंटरचेंज
Bulandshahr Highway मेरठ - बुलंदशहर हाईवे-335 आने वाले छह माह में सबसे अधिक यातायात कनेक्टिविटी वाला हाईवे होगा। हाईवे पर मात्र आठ किमी क्षेत्र में ही तीन इंटरचेंज का निर्माण किया जा रहा है। इनमें से गंगा एक्सप्रेसवे और मेरठ - गढ़ हाईवे-709ए को जोड़ने के लिए बनाए जा रहे इंटरचेंज अगले छह माह में बनकर तैयार हो जाएंगे।

जागरण संवाददाता, मेरठ। मेरठ-बुलंदशहर हाईवे-335 आने वाले छह माह में सबसे अधिक यातायात कनेक्टिविटी वाला हाईवे होगा। हाईवे पर मात्र आठ किमी क्षेत्र में ही तीन इंटरचेंज का निर्माण किया जा रहा है। इनमें से गंगा एक्सप्रेसवे और मेरठ-गढ़ हाईवे-709ए को जोड़ने के लिए बनाए जा रहे इंटरचेंज अगले छह माह में बनकर तैयार हो जाएंगे। जबकि दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे को जोड़ने के लिए लोहियानगर स्थित डंपिंग ग्राउंड के पास तीसरे इंटरचेंज का निर्माण जल्द शुरू करने की तैयारी है।
जल्द शुरू होगा इंटरचेंज का निर्माण कार्य
मेरठ-बुलंदशहर हाईवे पर पहला इंटरचेंज लोहिया नगर डंपिंग ग्राउंड के पास बनेगा। जोकि मेरठ-दिल्ली एक्सप्रेसवे के पांचवें चरण को जोड़ेगा। इंटरचेंज निर्माण के लिए सड़क किनारे स्थित जरूरी जमीन को कब्जा मुक्त कर लिया है। साथ ही नगर निगम को कूड़े का ढेर हटाने के निर्देश भी दिए हैं। जल्द ही इंटरचेंज का निर्माण कार्य शुरू कर दिया जाएगा।
हालांकि पूर्व में हुई कमिश्नर की बैठक में सख्ती के साथ कूड़ा निर्धारित समय में हटाने के लिए निर्देशित किया जा चुका है। इसके अलावा लोहिया नगर से करीब एक किमी आगे गांव हाजीपुर के पास दूसरे इंटरचेंज का निर्माण किया जा रहा है। इस इंटरचेंज की मदद से मेरठ-बुलंदशहर हाईवे को मेरठ-गढ़ हाईवे-709ए से सीधे जोड़ा जाएगा।
इंटरचेंज का करीब 50 प्रतिशत कार्य पूर्ण कर लिया है और अगले छह माह में निर्माण कार्य पूर्ण करने का लक्ष्य निर्धारित है। ऐसे ही गांव हाजीपुर से करीब सात किमी आगे गांव बिजौली के पास गंगा एक्सप्रेसवे के लिए इंटरचेंज का निर्माण किया जा रहा है। इंटरचेंज के पिलर आदि तैयार कर लिए गए हैं और मुख्य सड़क से जोड़ने के लिए जरूरी निर्माण कार्यों को पूरा किया जा रहा है। इस इंटरचेंज को भी छह माह में पूर्ण किया जाएगा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।