Tunisha Sharma Death: आत्महत्या में फंसे शीजान का मेरठ कनेक्शन आया सामने, यहां रहता था परिवार
Tunisha Sharma Death Case टीवी इंडस्ट्री की फेमस एक्ट्रेस तुनिषा शर्मा की मौत ने सभी को तगड़ा झटका दिया है। शीजान आत्महत्या के मामले में फंसा है। पुलिस की टीम मेरठ में आकर पूछताछ कर सकती है।

मेरठ, जागरण टीम। तुनिषा शर्मा आत्महत्या कांड की कड़ी मेरठ से जुड़ गई है। इस मामले में फंसे शीजान के परिवार और रिश्तेदार मेरठ के भूमिया पुल और पत्ता वाली गली में रहते हैं। माना जा रहा है कि मुंबई पुलिस शीजान के दोस्तों से भी पूछताछ करने के लिए मेरठ आ सकती है। दरअसल, शीजान और उसकी दोनों बहनों की पढ़ाई मेरठ से हुई है।
महाभारत में निभाया था कुंती का किरदार
घंटाघर पर शीजान की दोनों बहनों शफक और फलक ने ब्यूटीपार्लर भी खोला था। शफक नाज का महाभारत में कुंती के किरदार में चयन होने के बाद यह परिवार यहां से चला गया था। शीजान की मां कहकशां परवीन ब्रह्मपुरी थाना क्षेत्र के भूमिया पुल पर रहती थीं। कहकशां के पति उन्हें छोड़कर विदेश चले गए। उसके बाद कहकशां ने तीनों बच्चों शफक, फलक और शीजान की पढ़ाई यहां से कराई।
कौन हैं शीजान खान
शीजान खान का पूरा नाम शीजान मोहम्मद खान है। तुनिषा शर्मा से पहले उनका नाम 'कुंडली भाग्य' की एक्ट्रेस मृणाल ठाकुर के साथ जुड़ा था। शीजान सबसे ज्यादा तब चर्चा में आए, जब 'जोधा अकबर' की शूटिंग के दौरान वह जख्मी हो गए थे। इसमें उनका पैर और हाथ का अंगूठा फ्रैक्चर हो गया था।
ये भी पढ़ें...
तुनिषा शर्मा की मां के आरोप
मृतक तुनिषा शर्मा मामले में पुलिस ने कहा, 'अलीबाबा नामक शो में काम करने वाली एक्ट्रेस तुनिषा शर्मा ने शो पर मौजूद मेकअप रूम के स्टूडियो में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने शुरुआती जांच के बाद मां के आरोप के आधार पर एफआईआर दर्ज की है और आगे की कार्रवाई करने वाली है। मृतक की मां ने अभिनेता शीजान खान पर आरोप लगाया है। उनका कहना है कि शीजान के साथ उनके नाजायज रिश्ते थे। इसके चलते वह डिप्रेशन का शिकार हो गईं और आत्महत्या कर ली। मां की शिकायत पर एफआईआर दर्ज की गई है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।